🎙️ एंकर
(Anchor Lead):
बहराइच से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है — जहाँ एक अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार चार लोगों को रौंदते हुए खाई में गिर गया। हादसा इतना भयानक था कि मौके पर ही चारों लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों में दो पुरुष, एक महिला और एक मासूम बच्चा शामिल है। इस हादसे से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।
(Reporter Story):
जानकारी के अनुसार, यह दर्दनाक हादसा थाना फखरपुर क्षेत्र के लखनऊ- बहराइच हाईवे पर हुआ।
बताया जा रहा है कि सभी मृतक रामगांव थाना क्षेत्र के ललही इमामजंग गांव के निवासी थे।
स्थानीय लोगों के मुताबिक, बाइक सवार चारों लोग किसी कार्य से जा रहे थे, तभी तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी और सड़क किनारे खाई में जा गिरा।
हादसे की सूचना पर थाना फखरपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
ट्रक ड्राइवर हादसे के बाद मौके से फरार बताया जा रहा है, जिसकी तलाश में पुलिस टीम जुटी है।
(CM Action):
इस भीषण सड़क हादसे की जानकारी मिलने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा शोक व्यक्त किया है।
सीएम ने अधिकारियों को तत्काल घटनास्थल पर पहुंचने और राहत-बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।
साथ ही घायलों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने के भी आदेश दिए गए हैं।
(Local Scene / Visual Line):
हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया, मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने क्रेन की मदद से खाई में गिरे ट्रक को बाहर निकलवाया।
मृतकों के परिवार में कोहराम मचा हुआ है और गांव में मातम पसरा हुआ है।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal