उत्तर प्रदेश के बहराइच ज़िले में शुक्रवार को एक बड़ा सड़क हादसा होते-होते टल गया। तहसील नानपारा क्षेत्र के डिहवा पेट्रोल पंप के पास दो यात्री बसें आमने-सामने भिड़ गईं। हादसा ओवरटेक करने के दौरान हुआ बताया जा रहा है। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों बसों के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए और शीशे चकनाचूर हो गए।
गनीमत यह रही कि हादसे में सभी यात्री सुरक्षित हैं। किसी के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना नहीं है, हालांकि कुछ लोगों को हल्की चोटें आईं। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
घटना की सूचना मिलते ही मटेरा और नानपारा थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और राहत व जांच कार्य शुरू कर दिया। पुलिस ने दोनों क्षतिग्रस्त बसों को सड़क किनारे हटवाकर यातायात बहाल कराया।
पुलिस के मुताबिक, प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि ओवरटेक करने की कोशिश में एक बस दूसरी बस से जा टकराई। दोनों वाहनों के चालक और परिचालक से पूछताछ की जा रही है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि उस स्थान पर सड़क संकरी है और भारी वाहनों की आवाजाही के कारण आए दिन वहां दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है। पुलिस ने यात्रियों को सुरक्षित उनके गंतव्य की ओर रवाना किया और हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal