Friday , December 5 2025

Bahraich: दिल दहला देने वाला नरसंहार: सनकी युवक ने परिवार समेत दो मासूमों को उतारा मौत के घाट, आगजनी में कुल 6 लोगों की मौत

बहराइच (उत्तर प्रदेश), 1 अक्टूबर 2025 

जिले के रामगांव थाना क्षेत्र के टेपरहा निंदुरपुरवा गांव से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां के निवासी विजय कुमार ने अपने ही परिवार के साथ-साथ दो मासूम बच्चों की हत्या कर दी और फिर घर में आग लगाकर खुद भी मौत को गले लगा लिया। इस भयावह घटना में कुल 6 लोगों की मौत हो गई, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।

ग्रामीणों के अनुसार, विजय कुमार ने लहसुन छिलवाने के बहाने गांव के दो बच्चों को अपने घर बुलाया। घर के अंदर उसने पहले अपनी दो बेटियों और उन दोनों मासूम बच्चों की बेरहमी से हत्या कर दी। इसके बाद उसने खुद घर में आग लगा दी। देखते ही देखते घर से धुआं उठने लगा और लपटें तेज हो गईं।

धुआं और आग की लपटें देख आसपास के ग्रामीण दौड़े और किसी तरह पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों और पुलिस टीम ने दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया और शवों को बाहर निकाला। लेकिन तब तक घर पूरी तरह जल चुका था और भीतर मौजूद सभी लोग मौत के आगोश में समा गए थे।

इस घटना से गांव में कोहराम मचा हुआ है। चारों तरफ मातम पसरा हुआ है और हर कोई यही सवाल कर रहा है कि आखिर विजय कुमार ने इतना खौफनाक कदम क्यों उठाया।

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस के आला अधिकारी पहुंचे। आईजी अमित पाठक ने मौके का बारीकी से निरीक्षण किया और घटना की पूरी जांच करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा – “हत्या और अग्निकांड किन कारणों से हुआ, इसके हर पहलू की जांच की जा रही है। फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया है और साक्ष्य इकट्ठा किए जा रहे हैं। सत्य सामने आने के बाद ही वास्तविक कारण स्पष्ट हो सकेगा।”

गांव में इस कांड के बाद से दहशत और शोक का माहौल है। परिजन और ग्रामीण विलाप कर रहे हैं और हर कोई इस सनकीपन से हतप्रभ है कि कैसे एक व्यक्ति ने अपनी ही संतान और मासूम बच्चों को मौत के घाट उतार दिया।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …