बागपत। उत्तर प्रदेश के बागपत जिले से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है जिसने पूरे इलाके को सन्न कर दिया। जिले के गांगनौली गांव स्थित मस्जिद के भीतर रहने वाले मौलाना इब्राहीम की पत्नी और दो मासूम बेटियों की बेरहमी से हत्या कर दी गई। यह भयावह घटना शनिवार सुबह सामने आई, जब स्थानीय बच्चों ने मस्जिद में पहुंचकर तीनों के खून से लथपथ शव देखे। देखते ही देखते पूरे गांव में सनसनी फैल गई।
जानकारी के अनुसार, मौलाना इब्राहीम पुत्र यामीन, निवासी सुन्ना जिला मुजफ्फरनगर के रहने वाले थे। वे गांगनौली गांव की मस्जिद में पिछले कई वर्षों से रहकर धार्मिक शिक्षा देने का कार्य करते थे। शुक्रवार रात वे देवबंद में आयोजित एक धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने गए हुए थे। इसी बीच रात के समय उनकी पत्नी और दो बेटियों की किसी ने मस्जिद परिसर में ही बुरी तरह पीट-पीटकर हत्या कर दी।
शनिवार सुबह जब गांव के बच्चे रोज की तरह मस्जिद में कुरआन की तालीम लेने पहुंचे, तो उन्होंने खून से सने शव देखे। बच्चों ने तुरंत गांव वालों को सूचना दी, जिसके बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस टीम और फॉरेंसिक विभाग मौके पर पहुंचा और साक्ष्य जुटाने में लग गया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई और लोगों के चेहरों पर गुस्सा और भय दोनों देखने को मिला। ग्रामीणों ने बताया कि मौलाना का परिवार शांत स्वभाव का था और किसी से कोई रंजिश नहीं थी।
फिलहाल पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है और सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने का प्रयास किया जा रहा है। हालांकि अब तक हत्या की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है।
एसपी बागपत ने बताया कि यह जघन्य वारदात बेहद गंभीर है और पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से कई अहम साक्ष्य एकत्र किए हैं। हत्यारे की तलाश में पुलिस की कई टीमें गठित की गई हैं।
मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने कहा कि घटना को अंजाम देने वाले ने अत्यधिक क्रूरता के साथ हमला किया है। खून के धब्बे मस्जिद के अंदर और बाहर तक पाए गए हैं, जिससे यह अंदेशा लगाया जा रहा है कि पीड़ितों ने बचने की कोशिश की होगी।
गांव में माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है। पुलिस ने सुरक्षा की दृष्टि से मस्जिद परिसर के आसपास अतिरिक्त बल तैनात कर दिया है। वहीं, मौलाना इब्राहीम जब देवबंद से लौटे और अपने परिवार को इस हालत में देखा, तो वे बेसुध हो गए। ग्रामीणों ने उन्हें संभाला और प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है।
पुलिस अधिकारियों ने भरोसा दिलाया है कि जल्द ही इस जघन्य हत्याकांड के पीछे की साजिश का पर्दाफाश किया जाएगा और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी।
मुख्य बिंदु:
-
बागपत के गांगनौली गांव की मस्जिद में मौलाना की पत्नी और दो बेटियों की हत्या।
-
वारदात के वक्त मौलाना देवबंद कार्यक्रम में थे।
-
शनिवार सुबह बच्चों ने देखा खून से लथपथ शव।
-
पुलिस ने जांच शुरू की, फॉरेंसिक टीम जुटा रही साक्ष्य।
-
हत्या की वजह अब तक अज्ञात, गांव में मातम का माहौल।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal