बागपत (उत्तर प्रदेश)।
नेशनल हाईवे-709बी पर शुक्रवार तड़के एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन किसानों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा उस समय हुआ जब डौला गांव के सात किसान सब्जियों से भरा कैंटर लेकर दिल्ली की आज़ादपुर मंडी जा रहे थे। अग्रवाल मंडी टटीरी के पास स्थित मीतली इंटर कॉलेज के समीप कैंटर का टायर अचानक फट गया, जिससे वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। कैंटर में सवार किसान नीचे दब गए और मौके पर ही चीख-पुकार मच गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जैसे ही टायर फटा, कैंटर तेज रफ्तार में बेकाबू होकर सड़क किनारे पलट गया। आसपास मौजूद लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी और राहत कार्य शुरू किया। पुलिस व स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को वाहन से बाहर निकाला गया। तीन किसानों—जान मोहम्मद, अशफाक और रज्जू—की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य किसान गंभीर रूप से घायल पाए गए। घायलों को तुरंत स्थानीय निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से एक की हालत नाज़ुक होने पर मेरठ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है।
सड़क पर मचा हड़कंप, घंटों लगा जाम
कैंटर के पलटने से नेशनल हाईवे पर सब्ज़ियों की बोरियाँ बिखर गईं, जिससे वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जेसीबी की मदद से कैंटर को हटवाया और जाम को खुलवाने में जुटी रही। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद यातायात सामान्य हो सका।
गांव में छाया मातम
इस दर्दनाक हादसे की खबर डौला गांव पहुंचते ही पूरे गांव में कोहराम मच गया। मृतक किसान अपने परिवारों के एकमात्र सहारा थे। परिवारजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों का कहना है कि ये सभी किसान रोज़ाना सब्ज़ियाँ लेकर दिल्ली मंडी जाया करते थे ताकि परिवार का पेट पाल सकें, लेकिन आज की सुबह उनके लिए काल साबित हुई।
पुलिस ने शुरू की जांच
मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक बागपत ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और दुर्घटना के कारणों की जांच के आदेश दिए। पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया हादसा टायर फटने के कारण हुआ है। वाहन को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
इस हादसे ने एक बार फिर सवाल खड़ा कर दिया है कि नेशनल हाईवे पर चलने वाले भारी वाहनों की फिटनेस और टायर की जांच को लेकर कितनी लापरवाही बरती जाती है। तीन किसानों की असमय मौत ने न सिर्फ उनके परिवारों को, बल्कि पूरे गांव को गहरे शोक में डाल दिया है।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal