Sunday , December 7 2025

Deadly Road Crash: बदायूं में भीषण सड़क हादसा, ट्रैक्टर-ट्रॉली से भिड़ी बाइक, दो छात्रों की दर्दनाक मौत

बदायूं जनपद से एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। बिनावर थाना क्षेत्र के चंदन नगर खरेर गंवा के पास तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली और बाइक की आमने-सामने की टक्कर में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। मृत और घायल तीनों युवक आईटीआई के छात्र बताए जा रहे हैं।

राहगीरों ने दिखाई मानवता, पहुंचाया अस्पताल

घटना के तुरंत बाद मौके पर मौजूद राहगीरों ने तीनों घायलों को बदायूं जिला अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने जांच के बाद दो युवकों — 27 वर्षीय आदित्य मिश्रा पुत्र मोहित मिश्रा और 17 वर्षीय अंशुल पुत्र भोजराज, दोनों निवासी पुठी सराय थाना बिनावर, को मृत घोषित कर दिया।
तीसरे घायल छात्र गौरव पुत्र कल्याण सिंह निवासी वृंदावन थाना बिनावर को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उसका इलाज जारी है।

आईटीआई छात्र थे सभी युवक

मृतक और घायल तीनों युवक बदायूं स्थित आईटीआई में पढ़ाई कर रहे थे। बताया जा रहा है कि शनिवार की शाम क्लास खत्म होने के बाद वे बाइक से अपने घर लौट रहे थे, तभी चंदन नगर के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली से उनकी टक्कर हो गई। हादसे की तीव्रता इतनी भीषण थी कि बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और युवक सड़क पर दूर जा गिरे।

पुलिस ने शुरू की जांच

घटना की सूचना मिलते ही बिनावर थाना पुलिस और जिला अस्पताल पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है।
प्रारंभिक जांच में माना जा रहा है कि ट्रैक्टर-ट्रॉली की रफ्तार अधिक होने और सड़क पर अंधेरा होने के कारण यह टक्कर हुई।

परिजनों में मचा कोहराम

दुर्घटना की खबर मिलते ही मृतकों के घरों में कोहराम मच गया। परिवार के लोग अस्पताल पहुंचते ही बेसुध हो गए। मोहल्ले में मातम का माहौल है। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि दोषी ट्रैक्टर चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

Check Also

Aadhaar Corruption Exposed: लखीमपुर खीरी में आधार कार्यों के नाम पर अवैध वसूली, स्कूल परिसर बना भ्रष्टाचार का अड्डा

लखीमपुर खीरी जिले में एक बड़ा मामला सामने आया है, जहां आधार कार्ड से संबंधित …