Badaun- बिनावर थाना क्षेत्र के सेमर मई गांव में सोमवार की रात पुलिस की दबिश के दौरान 45 वर्षीय शाकिर अली की मौत हो गई। घटना के बाद से गांव में तनाव का माहौल है और परिजन न्याय की मांग कर रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक, सोमवार रात बिनावर थाना पुलिस दो गाड़ियों के साथ दबिश देने के लिए गांव में आई थी। इस दौरान शाकिर अली अपने घर के बाहर सो रहे थे। पुलिस की मौजूदगी देख वह भागने लगे। इसी दौरान पुलिस के साथ उनके संघर्ष के दौरान शाकिर की मौत हो गई।
परिजनों का आरोप है कि पुलिस किसी और व्यक्ति के घर दबिश देने आई थी, लेकिन शाकिर को बिना वजह परेशान किया गया। मृतक के भाई साबिर ने कहा कि पुलिस की लापरवाही और कठोर रवैये के कारण उनकी भाई की जान चली गई। इसके अलावा ग्रामीणों ने बताया कि पुलिस ने एक अन्य युवक के साथ भी मारपीट की और दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की।
ये खबर भी पढे – शिक्षकों ने सुप्रीम कोर्ट के टीईटी आदेश का किया पुरजोर विरोध, अनुभव को अनदेखा करने पर जताई नाराजगी
एसएसपी डॉ. बृजेश सिंह ने बताया कि उन्हें घटना की जानकारी मिली है। उन्होंने कहा कि शाकिर अली के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
घटना के बाद से गांव में तनाव बना हुआ है। ग्रामीण और परिजन न्याय की मांग कर रहे हैं और पुलिस की लापरवाही को लेकर कड़ी कार्रवाई की उम्मीद कर रहे हैं।
इस मामले ने पुलिस की कार्यप्रणाली और ग्रामीण सुरक्षा की संवेदनशीलता पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि ऐसी घटनाओं से डर और असुरक्षा का माहौल बढ़ता है और प्रशासन को तुरंत प्रभावी कार्रवाई करनी चाहिए।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal