Friday , December 5 2025

बदायूं: शादी के नाम पर ठगी और धमकी का मामला, 50,000 रुपये ठगे गए, प्रार्थी के 6 महीने से नहीं हुई कोई कार्रवाई

बदायूं जिले के उझानी थाना क्षेत्र से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। अहीर टोला मोहल्ला निवासी बीना देवी पत्नी रमेश ने अपने बेटे की शादी के नाम पर ठगी और धमकी का आरोप लगाया है।

जानकारी के अनुसार, बीना देवी के बेटे की शादी के लिए उसेत ग्राम बवाई भटपुरा निवासी संजीव पुत्र श्यामवीर और हिमांशु पुत्र ओमवीर ने कुल 1,20,000 रुपये की मांग की थी। प्रार्थी ने अपनी आर्थिक स्थिति के चलते आरोपियों को 50,000 रुपये देने का भुगतान किया। आरोपियों ने बीना देवी को 8 दिन का समय दिया था, लेकिन जब प्रार्थी निर्धारित समय के बाद उनसे संपर्क करने की कोशिश की, तो आरोपियों ने लगातार चार दिनों तक फोन स्विच ऑफ रखा।

इसके बाद प्रार्थी ने आरोपियों से पुनः संपर्क करने की कोशिश की, तो आरोपियों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी और जाति सूचक अपशब्दों का भी प्रयोग किया। इस घटना से प्रार्थी अत्यंत परेशान हैं।

बीना देवी का कहना है कि उन्होंने इस मामले में थाना उझानी और पुलिस अधीक्षक के कार्यालय में लगातार छह महीनों से प्रार्थना की है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। प्रार्थी आरोपियों के खिलाफ न्याय की गुहार लगा रही हैं और प्रशासन से जल्द कार्रवाई की मांग कर रही हैं।

स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह के मामले समाज में भय और असुरक्षा की भावना पैदा करते हैं, और प्रशासन को चाहिए कि वे ऐसे मामलों में शीघ्र कार्रवाई सुनिश्चित करें ताकि आम नागरिकों का विश्वास पुलिस और कानून व्यवस्था पर बना रहे।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …