बदायूं, उत्तर प्रदेश: जिले के सहसवान थाना क्षेत्र में बुधवार रात पुलिस और गौ तस्करों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान एक कांस्टेबल गोली लगने से घायल हो गया, वहीं एक आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। दूसरा आरोपी मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया।
जानकारी के अनुसार, पुलिस की एक टीम 2 दिन पूर्व दर्ज हुए गोकशी के मामले में आरोपियों की तलाश में दबिश देने गई थी। इसी दौरान तस्करों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने भी मोर्चा संभालते हुए जवाबी कार्रवाई की।
इस मुठभेड़ में कांस्टेबल नितिन बालियान घायल हो गए, जिन्हें तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं पकड़े गए आरोपी को भी इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मौके से एक अवैध तमंचा, कारतूस और गोकशी में प्रयुक्त उपकरण बरामद किए हैं।
सूत्रों के मुताबिक, सहसवान थाना क्षेत्र में बीते कुछ समय से लगातार गोकशी की घटनाएं सामने आ रही थीं, जिससे स्थानीय लोगों में आक्रोश था और पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे थे। इसी सिलसिले में कार्रवाई के दौरान यह मुठभेड़ हुई।
फरार आरोपी की तलाश के लिए पुलिस ने इलाके में सघन तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही फरार आरोपी को भी पकड़ लिया जाएगा।
पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया है कि क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए आगे भी लगातार कार्रवाई जारी रहेगी।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal