Wednesday , December 10 2025

बदायूँ से बड़ी ब्रेकिंग: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की सख्त समीक्षा—अधिकारियों को दिए कड़े निर्देश, कई अहम घोषणाएँ UP Deputy CM Keshav Prasad Maurya Issues Strict Directives During Badaun Review Meeting

रिपोर्ट: मुनेन्द्र शर्मा, बदायूँ

बदायूँ में मंगलवार को प्रशासनिक हलचल उस समय तेज हो गई जब प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य कलेक्ट्रेट पहुंचे और अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में अधिकारियों के साथ विस्तृत समीक्षा बैठक की। बैठक में जनहित योजनाओं, कानून-व्यवस्था, विकास कार्यों और सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जों जैसे मुद्दों पर कड़े निर्देश दिए गए।


🔵 शिकायतों के समाधान को प्राथमिकता—समयबद्ध और गुणवत्तापरक निस्तारण जरूरी

डिप्टी सीएम ने स्पष्ट कहा कि किसी भी स्थिति में शिकायतों के निस्तारण में ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी भरे अंदाज़ में कहा कि

“जनता की समस्याओं का समयबद्ध निस्तारण प्रत्येक अधिकारी की पहली जिम्मेदारी है।”


🔵 चकमार्ग व सरकारी जमीन पर अवैध कब्जों के खिलाफ अभियान

मौर्य ने बताया कि पूरे जिले में जल्द ही एक विशेष अभियान चलाया जाएगा, जिसमें चकमार्ग व सरकारी जमीनों पर हुए अवैध कब्जों को चिह्नित कर तत्काल कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देश दिया कि किसी भी दबंग या प्रभावशाली व्यक्ति पर कार्रवाई में कोई ढिलाई न बरती जाए।


🔵 गौशालाओं पर निगरानी—सड़कों पर दिखाई न दें आवारा गौवंश

डिप्टी सीएम ने गायों के संरक्षण को लेकर भी सख्त निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि—

“गौशालाओं में सीसीटीवी कैमरे अनिवार्य रूप से लगें। किसी भी सड़क पर निराश्रित गौवंश दिखाई नहीं देना चाहिए।”

इस निर्देश को प्राथमिकता वाली सूची में शामिल किया गया है।


🔵 हर घर नल से जल—10 ग्राम सभाओं में अनिवार्य निरीक्षण

हर घर नल से जल’ योजना की प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए मौर्य ने निर्देश जारी किए कि
जिले के प्रत्येक ब्लॉक की 10 ग्राम सभाओं में अनिवार्य निरीक्षण कराया जाए, ताकि पता चल सके कि योजना का लाभ वास्तव में पात्रों तक पहुंच रहा है या नहीं।


🔵 सिर्फ पात्रों को मिले योजनाओं का लाभ—चिन्हांकन में सावधानी

मौर्य ने अफसरों को निर्देश दिया कि किसी भी योजना में अपात्र व्यक्तियों को लाभ न मिले। उन्होंने कहा कि

“पात्रों के चिन्हांकन में लापरवाही होने पर संबंधित अधिकारी की जिम्मेदारी तय की जाएगी।”


🔵 पर्यटन विकास में बदायूँ को बनाना है अग्रणी जिला

डिप्टी सीएम ने कहा कि बदायूँ इतिहास और संस्कृति से समृद्ध है, ऐसे में
पर्यटन विकास में जिले को शीर्ष स्थान पर लाने के लिए योजनाओं को तेज किया जाए
अधिकारियों को पर्यटन स्थलों पर बेहतर सुविधाएँ, सुरक्षा और साफ-सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।


🔵 महिला सशक्तिकरण—3 करोड़ दीदियों को SHG से जोड़ने का लक्ष्य

बैठक में उपमुख्यमंत्री ने बताया कि सरकार का लक्ष्य है—

  • 3 करोड़ महिलाओं को स्वयं सहायता समूहों से जोड़ना

  • 1 करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाना

उन्होंने कहा कि यह अभियान महिलाओं की आर्थिक आत्मनिर्भरता को नई ऊंचाई देने वाला साबित होगा।


🔵 अम्बियापुर ब्लॉक की उपलब्धि—डेल्टा रैंकिंग में दूसरा स्थान, 1 करोड़ स्वीकृत

बैठक के दौरान यह जानकारी दी गई कि अम्बियापुर ब्लॉक ने डेल्टा रैंकिंग में दूसरा स्थान हासिल किया है, जिसके लिए 1 करोड़ रुपये की विशेष धनराशि स्वीकृत की गई है।
डिप्टी सीएम ने टीम को बधाई दी और बेहतर कार्य जारी रखने की अपील की।


🔵 वर्ष 2047 तक विकसित राष्ट्र—डिप्टी सीएम का संकल्प

मौर्य ने अधिकारियों से कहा—

“वर्ष 2047 तक भारत विकसित राष्ट्र बनेगा और उत्तर प्रदेश भी विकसित प्रदेश के रूप में दुनिया के सामने खड़ा होगा। सरकार की प्रतिबद्धता है कि जनता तक हर योजना का लाभ पहुंचे।”

उन्होंने साफ कहा कि सरकार डबल इंजन की ताकत से विकास को गति दे रही है।


🔵 कानून व्यवस्था, धान खरीद, खाद, बिजली और आवास योजनाओं की समीक्षा

डिप्टी सीएम ने जिले में कानून व्यवस्था की समीक्षा की और अपराध नियंत्रण के लिए पुलिस को सख्त रहने के निर्देश दिए।
धान खरीद, खाद उपलब्धता, बिजली व्यवस्था और आवास योजनाओं की प्रगति पर भी विस्तार से चर्चा हुई।


🔵 एक महीने बाद फिर आएंगे बदायूँ—लापरवाही पर सख्त चेतावनी

अंत में मौर्य ने घोषणा की कि वह एक महीने बाद पुनः बदायूँ आएंगे और की गई प्रगति की समीक्षा करेंगे।
उन्होंने कहा—

“जनता की समस्याओं के समाधान में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।”

Check Also

बुलंदशहर से बड़ी खबर — गुलावठी में पुलिस मुठभेड़, शातिर गौकश गैंग के दो बदमाश घायल अवस्था में गिरफ्तार

रिपोर्टर : दीपक पंडितलोकेशन : बुलंदशहर, उत्तर प्रदेश बुलंदशहर से इस वक्त की सबसे बड़ी …