रिपोर्ट — संवाददाता मुनेन्द्र शर्मा
लोकेशन — बदायूं
फोन — 9026249659
बदायूं। बीती शाम उसैहत क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब गत्ता लदा एक कंटेनर अचानक आग की लपटों में घिर गया। यह घटना उसैहत पक्के पुल के पास स्थित सरेली मोढ़ के करीब की बताई जा रही है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कंटेनर पहले बांस लादकर उसैहत पहुंचा था। यहाँ से वह गत्ता भरकर वापस लौट रहा था, तभी अचानक कंटेनर से धुआं और आग की तेज लपटें उठने लगीं। कुछ ही पलों में पूरा वाहन आग की चपेट में आ गया।
सूचना मिलते ही उसैहत थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और तुरंत फायर ब्रिगेड को बुलाया। अग्निशमन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया और बड़े हादसे को टाल दिया।
प्राथमिक जांच में आग लगने का कारण शार्ट सर्किट माना जा रहा है, हालांकि पुलिस पूरी घटना की जांच कर रही है। कंटेनर में भरा गत्ता जलकर खाक हो गया, लेकिन समय रहते आग पर नियंत्रण पा लेने से आसपास किसी बड़ी अनहोनी की संभावना टल गई।
अगर चाहें तो मैं इस खबर के लिए SEO टाइटल, मेटा डिस्क्रिप्शन, स्लग, टैग्स भी तैयार कर दूँ।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal