Saturday , October 26 2024

आजम खान को SC से झटका : नहीं मिली जमानत, इलाहाबाद हाई कोर्ट जाने को कहा

नई दिल्ली। समाजवादी पार्टी के नेता आज़म खान को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका मिला है. दरअसल सुप्रीम कोर्ट ने आज आजम खान को अंतरिम जमानत देने से मना कर दिया है.

BJP Manifesto : यूपी के लिए भाजपा का घोषणा पत्र जारी, देखिए क्या-क्या किए वादे ?

गौरतलब है कि, चुनाव प्रचार में हिस्सा लेने के लिए आजम खान ने सर्वोच्च अदालत में अंतरिम जमानत की याचिका दायर की थी.

हाई कोर्ट में कई महीनों से याचिका लंबित

सुप्रीम कोर्ट ने आजम खान से इलाहाबाद हाईकोर्ट में अपनी मांग रखने के लिए कहा है. शीर्ष अदालत में आज सुनवाई के दौरान आजम खान के वकील कपिल सिब्बल ने कहा कि, हाई कोर्ट में कई महीनों से याचिका लंबित है, लेकिन सुनवाई नहीं हो रही है. इस पर सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट से कहा कि, वह जल्द से जल्द मामले में सुनवाई की कोशिश करें.

जानिए आज का पंचांग, राहुकाल और शुभ मुहूर्त : उत्तर दिशा की यात्रा करने से बचें, बजरंगबली की पूजा करें

सीतापुर जेल में बंद हैं आजम खान

गौरतलब है कि, रामपुर से सपा सांसद आजम खान करीब दो साल से यूपी की सीतापुर जेल में बंद हैं. उन्हें फरवरी 2020 में उनके बेटे और पत्नी के साथ जमीन हथियाने, अतिक्रमण करने सहित फर्जी जन्म प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने जैसे कई मामलों में गिरफ्तार किया गया था. हालांकि बाद में उनकी पत्नी और बेटे को जमानत मिल गई थी.

आजम खान ने याचिका में ये कहा था ?

वहीं आजम खान ने सुप्रीम कोर्ट में दायर अंतरिम जमानत की याचिका में कहा था कि. राज्य सरकार द्वारा उनके खिलाफ दर्ज मुकदमों में अभियोजन प्रक्रिया को खामख्वाह लटकाया जा रहा है चाकि वे चुनाव प्रचार में शिरकत न कर सकें.

शिवपाल यादव ने किया जनसंपर्क : रिकॉर्ड मतदान करने का आह्वान, कहा- BJP को जवाब देने का समय आ गया

आजम खान ये भी कहा था कि. यूपी की अदालतों में उन्होंने यूपी की अदालतों में जमानत के लिए तीन अलग-अलग अर्जी दाखिल की हुई है लेकिन सरकार का अभियोजन विभाग इसमें जानबूझकर लापरवाही बरत रहा है.

जम खान के मुताबिक, सरकार नहीं चाहती है कि वे किसी भी हाल में चुनाव प्रचार के लिए जेल से बाहर आएं. हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने भी आजम खान की जमानत याचिका को नामंजूर कर दिया है.

यूपी कांग्रेस ने जारी की 8वीं लिस्ट, देखें किसे कहा से मिला टिकट ?

Check Also

सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले की समीक्षा चाहती है केंद्र सरकार, टाटा ग्रुप और मध्य प्रदेश सरकार भी आए साथ

Supreme Court Mineral Royalty Judgment: खनिजों के खनन और खनिज संपदा पर टैक्स लगाने का …