औरैया। जिले में स्वदेशी उत्पादों और उद्यमिता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित यूपी ट्रेड शो 2025 का भव्य शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला ने फीता काटकर और दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। उद्घाटन के दौरान उन्होंने ग्रामीणों और पंचायत प्रतिनिधियों के बीच स्वदेशी उत्पादों की महत्ता पर जोर दिया।
उद्घाटन समारोह में ग्राम प्रधान, सचिव और पंचायत सहायकों को अंगवस्त्र व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही मेले में लगे विभिन्न स्टालों का निरीक्षण भी किया गया और कुछ मोटरसाइकिल क्रेताओं को नई वाहन की चाबी देकर सम्मानित किया गया।
मेले के दौरान प्रतिदिन सम्मेलन, गोष्ठी और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। विशेष रूप से 17 अक्टूबर को मेले में मैजिक शो और 18 अक्टूबर को कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा, जिसे दर्शक और सहभागी बड़ी उत्सुकता से देखेंगे।
जिलाधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने बताया कि स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग कर हम आत्मनिर्भर भारत की दिशा में मजबूती से कदम बढ़ा सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस मेले से न केवल स्थानीय उद्यमियों को अपनी प्रतिभा और उत्पादों को प्रदर्शित करने का अवसर मिलेगा, बल्कि ग्रामीण और शहरी लोगों में स्वदेशी उत्पादों के प्रति जागरूकता भी बढ़ेगी।
इस भव्य मेले का आयोजन 18 अक्टूबर तक चलेगा और यह सभी आयु वर्ग के लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहेगा।
बाईट: राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal