औरैया।
जनपद औरैया की अछल्दा थाना पुलिस ने देर रात एक मुठभेड़ के दौरान एक शातिर इनामी बदमाश को दबोच लिया। पुलिस और बदमाश के बीच हुई इस मुठभेड़ से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग की, जिसके जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई। इस दौरान बदमाश के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया, जिसे पुलिस ने मौके से ही गिरफ्तार कर लिया।
मुठभेड़ फफूंद-छछूंद रोड पर अंधियारी पुलिया के पास हुई, जहां पुलिस टीम देर रात नियमित चेकिंग अभियान चला रही थी। उसी दौरान एक संदिग्ध बाइक सवार को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन उसने पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने फायरिंग की, जिसमें बदमाश के पैर में गोली लगी और वह गिर पड़ा।
घायल बदमाश की पहचान रजनेश निवासी ग्राम गौतला, थाना अछल्दा के रूप में हुई है। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, उस पर ₹25,000 का इनाम घोषित था। रजनेश के खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास, लूट और अवैध असलहा रखने सहित कुल 6 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। वह लंबे समय से पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ था और फरार चल रहा था।
मुठभेड़ स्थल से पुलिस ने एक 12 बोर का तमंचा, जिंदा व खोखा कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद की है। घायल बदमाश को उपचार हेतु सीएचसी अछल्दा भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी स्थिति सामान्य बताई है।
इस सफल पुलिस कार्रवाई की पुष्टि करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक आलोक मिश्रा ने बताया कि बदमाश लंबे समय से वांछित चल रहा था। पुलिस टीम की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से एक इनामी अपराधी को पकड़ने में सफलता मिली है। उन्होंने कहा कि जिले में अपराधियों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा, और किसी भी सूरत में अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा।
पुलिस टीम की सराहना:
एसपी औरैया ने मुठभेड़ में शामिल पुलिस टीम की तत्परता की सराहना की है और बताया कि अपराधियों के खिलाफ जिलेभर में अभियान और तेज किया जाएगा ताकि आम जनता में सुरक्षा की भावना बनी रहे।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal