प्रयागराज। कुख्यात गौतस्कर व दुर्दांत माफिया और हिस्ट्रीशीटर बदमाश मोहम्मद मुज़फ़्फ़र की काली कमाई से संबंधित क़रीब 5 करोड़ रूपए 5 बड़े प्लॉटों, मकानों और दुकानों पर कुर्की की कार्रवाई की गई है।
मीडिया सेंटर एनेक्सी में पत्रकार साथी स्वर्गीय हिमांशु चौहान को दी गई श्रद्धांजलि
मोहम्मद मुज़फ़्फ़र थाना पूरा मुफ़्ती का हिस्ट्रीशीटर अपराधी है। हिस्ट्रीशीट क्रमांक 15 B पर इसके काले कारनामे दर्ज हैं। इसके ऊपर पर क़रीब दो दर्जन आपराधिक मामले दर्ज पाए गए हैं।
5 प्लॉटों और मकानों को ज़ब्त किया
गौतस्करी जैसे जघन्य अपराधों से इसने करोड़ों की काली कमाई, मकान और दूकान खड़ा कर लिया था। गैंगस्टर ऐक्ट के तहत मुक़दमा दर्ज कर दफ़ा 14 (1) के तहत इसकी काली कमाई से अर्जित प्रमुख 5 प्लॉटों और मकानों को ज़ब्त कर लिया गया है।
इसकी काली कमाई से अर्जित अन्य संपत्तियों की जांच और तलाश जारी है। जल्दी ही इसके रैकेट को पूरी तरह से नेस्तनाबूद और ध्वस्त कर दिया जाएगा।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal