आसिम रियाज को एक बार ‘खतरों के खिलाड़ी’ से बाहर किया जा चुका है और अब ‘बैटलग्राउंड’ से जुड़ी बुरी खबरें सामने आ रही हैं। उनसे पहले भी कई एक्टर्स चलते शो से आउट हो चुके हैं।
आसिम रियाज टीवी दुनिया का सबसे कंट्रोवर्शियल नाम बनते जा रहे हैं। जिस भी शो में आसिम नजर आते हैं, उसमें उनके झगड़े ही देखने को मिलते हैं। पहले ‘बिग बॉस’ में उन्हें निकाले जाने की धमकियां मिलीं और फिर ‘खतरों के खिलाड़ी’ से तो उन्हें रोहित शेट्टी से बदतमीजी करने के बाद निकाल ही दिया गया था। वहीं, अब ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि आसिम रियाज को ‘अमेजन एमएक्स प्लेयर’ पर आने वाले रियलिटी शो ‘बैटलग्राउंड’ से भी बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है।
हालांकि, अभी तक ‘बैटलग्राउंड’ से आसिम रियाज के निकाले जाने की खबर कन्फर्म नहीं हुई है। वैसे आसिम रियाज अकेले ऐसे एक्टर नहीं हैं, जो बीच शो से बाहर हो चुके हैं। टीवी पर कई बार स्टार्स को बीच शो बाहर का रास्ता दिखाया गया है। इस लिस्ट में कई बड़े शोज के एक्टर्स के नाम मौजूद हैं। तो चलिए जानते हैं उन 5 एक्टर्स के नाम, जिन्हें शो से किसी ना किसी वजह से मेकर्स ने बाहर निकाल फेंका।
उमर रियाज
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम आसिम रियाज के अपने भाई उमर रियाज का ही है। उमर रियाज को उनके एग्रेसिव बर्ताव के लिए ‘बिग बॉस सीजन 15’ से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था। उमर रियाज गेम में काफी स्ट्रॉन्ग थे और शो भी जीत सकते थे। हालांकि, एक टास्क में रश्मि देसाई की हेल्प करते हुए प्रतीक सहजपाल से उनकी लड़ाई हो गई थी। इसके बाद मेकर्स ने उन्हें तुरंत शो से आउट कर दिया। उमर के फैंस इस बात से बेहद नाराज हुए थे क्योंकि इससे पहले और बाद भी बिग बॉस के घर में खूब हिंसा हुई है, लेकिन मेकर्स ने किसी को ऐसे नहीं निकाला। अगर बाहर किया भी है, तो कंटेस्टेंट्स बाद में एक चांस और दिया है।
शिल्पा शिंदे
शिल्पा शिंदे ने ‘भाभी जी घर पर हैं!’ से सबका दिल जीत लिया था। अंगूरी भाभी बनकर उन्होंने ये शो हिट करवा दिया, लकिन उन्हें ही बीच शो मेकर्स ने निकाल फेंका। ‘बिग बॉस’ के घर में शिल्पा ने इस वजह से विकास गुप्ता से बदला लिया था। शिल्पा ने विकास की नाम के दम करके रख दिया था क्योंकि उनका कहना था कि इन सबके पीछे विकास का ही हाथ था। नेशनल टीवी पर शिल्पा ने विकास से सारे बदले लिए और सलमान खान भी शिल्पा का सपोर्ट करते हुए नजर आए थे।
शहजादा धामी
शहजादा धामी को टीवी के सबसे पॉपुलर शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से निकाला जा चुका है। आज तक इसकी असली वजह सामने नहीं आई है। कुछ रिपोर्ट्स का कहना है कि मेकर्स को उनका बर्ताव ‘अनप्रोफेशनल’ लगता था। वहीं, कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि शहजादा और उनकी को-स्टार प्रतीक्षा होनमुखे के बीच बढ़ती नजदीकियां प्रोडक्शन को पसंद नहीं आ रही थी। एक्टर ने भी यही आरोप लगाया कि बिना कोई कारण दिए उन्हें शो से निकाला गया था। इसके बाद शहजादा धामी ने राजन शाही और शो की प्रोडक्शन टीम पर आरोप लागए थे
पारस कलनावत
पारस कलनावत टीवी शो ‘अनुपमा’ का जरूरी हिस्सा थे। अनुपमा के बेटे समर्थ बनकर वो सभी का दिल जीत रही थे। हालांकि, मेकर्स ने पारस को बीच शो में ही बाय-बाय कर दिया। दरअसल, पारस कलनावत पर आरोप है कि उन्होंने शो के निर्माताओं को बिना बताए डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा’ में हिस्सा ले लिया था। इसके बाद ‘अनुपमा’ में पारस कलनावत को रातों-रात रिप्लेस कर दिया गया। उनकी जगह बाद में एक्टर सागर पारेख ने ली थी।
जिया मानेक
‘साथ निभाना साथिया’ में गोपी बहू बनते ही जिया मानेक की किस्मत चमक उठी थी। उन्होंने गोपी बनकर ऐसा काम किया कि उन्हें ढेरों ऑफर्स आने लगे। ऐसे में जिया मानेक ने डांस रिएलिटी शो ‘झलक दिखला जा’ का ऑफर एक्सेप्ट कर लिया। वहीं, ‘साथ निभाना साथिया’ के मेकर्स को ये बात पसंद नहीं आई। वो नहीं चाहते थे कि जिया मानेक उनके राइवल चैनल पर नजर आएं। बस फिर क्या था? वो ‘साथ निभाना साथिया’ से बाहर हो गईं और ‘झलक दिखला जा’ में भी कुछ खास कमाल नहीं कर पाईं। इसके बाद जिया ने कुछ शोज तो किए, लेकिन वो कामयाबी उन्हें वापस नहीं मिली।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal