अलीगढ़, उत्तर प्रदेश —
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के सिटी स्कूल में 11वीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र प्रशांत के साथ हुई मारपीट ने पूरे शहर में सनसनी फैला दी है। बताया जा रहा है कि छात्र प्रशांत अपने एक दोस्त से मिलने अल्लामा इक़बाल हॉल, एएमयू परिसर पहुँचा था, जहां कथित तौर पर गैर समुदाय के कुछ युवकों ने उसके साथ मारपीट की
घटना के दौरान युवकों ने कथित रूप से तमंचे की बट से छात्र का सिर फोड़ दिया और उसे जबरन कलमा पढ़वाने का प्रयास किया। इस घटना की सूचना जैसे ही फैली, एएमयू परिसर में हड़कंप मच गया।
सूचना मिलते ही सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुँची और घायल छात्र प्रशांत को उपचार के लिए जेएन मेडिकल कॉलेज भेजा गया। चिकित्सकों ने बताया कि छात्र को सिर में गहरी चोट आई है, फिलहाल उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, घायल छात्र ने शिकायत पत्र में घटना का विवरण तो दिया है, लेकिन उसने इस हमले की ठोस वजह स्पष्ट नहीं बताई है। वहीं, पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए घटनास्थल का मुआयना किया और संभावित आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
रविवार देर रात तक एएमयू प्रशासन और इलाका पुलिस मामले की जांच में जुटी रही। एएमयू प्रॉक्टर प्रोफेसर वसीम अली ने बताया कि मामले की जानकारी विश्वविद्यालय प्रशासन को मिल चुकी है और घटना के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि “किसी भी छात्र के साथ बदसलूकी या हिंसा बर्दाश्त नहीं की जाएगी। प्रशासन पूरी तरह से पुलिस जांच में सहयोग कर रहा है।”
स्थानीय लोगों का कहना है कि एएमयू परिसर के आसपास हाल ही में कई बार बाहरी लोगों की आवाजाही बढ़ी है, जिससे सुरक्षा को लेकर छात्रों और अभिभावकों में चिंता का माहौल है। फिलहाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है और आरोपियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र की पुरानी चुंगी, अल्लामा इक़बाल हॉल के बाहर की बताई जा रही है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जैसे ही घायल छात्र की हालत में सुधार होगा, उसका बयान लेकर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal