Saturday , December 6 2025

AMU News: यूनिवर्सिटी में हनुमान चालीसा पाठ का एलान, डीयू छात्र संघ अध्यक्ष रौनक खत्री हिरासत में, गौरव नजरबंद

Aligarh News: एएमयू में फीस वृद्धि और छात्र संघ चुनाव आदि को लेकर भूख हड़ताल और प्रदर्शन के खत्म होने के बाद अब हिंदू संगठनों ने एएमयू के बाब-ए-सैयद गेट पर हनुमान चालीसा का पाठ करने की घोषणा कर दी।

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) में हनुमान चालीसा के पाठ करने का हिंदू संगठनों ने एलान किया है। घोषणा करने वाले हिंदू रक्षा दल के प्रदेश संयोजक गौरव सिसोदिया को गाजियाबाद नगर कोतवाली ने नजरबंद कर लिया है। डीयू के छात्र संघ अध्यक्ष रौनक खत्री को टप्पल में हिरासत में लिया गया है। एलान को देखते हुए एएमयू सर्कल पर फोर्स तैनात कर दी गई है।

हनुमान चालीसा पढ़ने की घोषणा करने वाले गौरव को गाजियाबाद में किया नजरबंद
गाजियाबाद से एएमयू में हनुमान चालीसा पढ़ने के लिए आ रहे हिंदू रक्षक दल के प्रदेश संयोजक गौरव सिसोदिया को मंगलवार को उनके गाजियाबाद स्थित आवास पर नजरबंद कर दिया गया है। पुलिस ने उनके खिलाफ एक मुकदमा भी दर्ज किया है।
सोमवार को गौरव सिसोदिया ने घोषणा की थी कि वह एएमयू में जाकर हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे, जिसके बाद अलीगढ़ पुलिस मंगलवार की सुबह से ही पूरी तरह अलर्ट पर थी। पुलिस ने यमुना एक्सप्रेसवे पर टप्पल क्षेत्र में और जीटी रोड पर गभाना टोल के पास भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया था। दोपहर तक पुलिस गौरव सिसोदिया के आने का इंतजार करती रही, लेकिन बाद में यह सूचना मिली कि उन्हें गाजियाबाद में ही उनके घर पर नजरबंद कर दिया गया है।

हिंदू रक्षक दल के राष्ट्रीय संयोजक पिंकी चौधरी ने इस बात की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि मंगलवार को गौरव सिसोदिया को उनके घर से निकलने नहीं दिया गया और उनके खिलाफ मामला भी दर्ज किया गया है, जिसकी वजह से वह अलीगढ़ नहीं पहुंच पाए। 

एएमयू आ रहे दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ अध्यक्ष रौनक खत्री हिरासत में

एएमयू के छात्रों के धरने के समर्थन में आ रहे दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) छात्रसंघ अध्यक्ष रौनक खत्री को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। उन्हें टप्पल थाना क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेस-वे पर रोका गया।

रौनक खत्री ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वह एएमयू के छात्रों से मिलने जा रहे थे और उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि प्रशासन उनसे इतना क्यों डरता है। उन्होंने सवाल उठाया कि पुलिस छात्रों की आवाज उठाने से क्यों रोक रही है। खत्री ने यह भी पूछा कि क्या कोर्ट द्वारा कोई सर्कुलर जारी किया गया है जो उन्हें छात्रों से मिलने से रोकता है। एएमयू की तरफ आ रहे रौनक खत्री को एहतियातन हिरासत में लिया गया।टप्पल थाना क्षेत्र के यमुना एक्सप्रेस-वे की है, जहां पुलिस ने उन्हें रोका।

हालांकि इस मामले में एसपी देहात अमृत जैन ने बताया कि छात्र नेता को हिरासत में नहीं लिया गया है बल्कि उनसे रोक कर बातचीत की जा रही है। टप्पल के एक रेस्टोरेंट में यह बातचीत चल रही है। छात्र नेता को समझाया जा रहा है कि एएमयू में चल रहा धरना समाप्त हो चुका है और माहौल पूरी तरह से शांत हो गया है। ऐसे में छात्र नेता के अलीगढ़ आने से माहौल खराब हो सकता है और शांति व्यवस्था प्रभावित हो सकती है।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …