Friday , December 5 2025

अमृतसर पहुंचे सपा सांसद धर्मेंद्र यादव, स्वर्ण मंदिर में माथा टेका और जनकल्याण की अरदास की

अमृतसर। समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता और उत्तर प्रदेश के आज़मगढ़ से सांसद धर्मेंद्र यादव ने शनिवार को पंजाब के पवित्र श्री हरमंदर साहिब (स्वर्ण मंदिर) में माथा टेका। उन्होंने देश और समाज की भलाई, अमन-चैन और जनकल्याण के लिए विशेष अरदास की।

धर्मेंद्र यादव के साथ सपा के वरिष्ठ सांसद आनंद भदौरिया भी मौजूद रहे। दोनों नेताओं ने स्वर्ण मंदिर परिसर में पहुंचकर गुरु घर की परंपरा अनुसार सेवा और दर्शन किए। इस अवसर पर पंजाब के अलग-अलग हिस्सों से बड़ी संख्या में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता और समर्थक भी जुटे।

धर्मेंद्र यादव ने कहा कि स्वर्ण मंदिर आकर उन्हें आध्यात्मिक ऊर्जा और शांति का अनुभव हुआ। उन्होंने कहा कि गुरु नानक देव जी का संदेश पूरे देश को एकता, भाईचारे और इंसानियत की राह पर चलने की प्रेरणा देता है।

सपा सांसद ने आगे कहा कि पंजाब और उत्तर प्रदेश का आपसी संबंध हमेशा मजबूत रहा है और ऐसे पवित्र स्थान पर आकर देश की एकता और अखंडता के संकल्प को और बल मिलता है।

स्वर्ण मंदिर प्रबंधन समिति ने धर्मेंद्र यादव और उनके साथ आए नेताओं का स्वागत किया और उन्हें गुरु घर का आशीर्वाद प्रदान किया। उनके आगमन पर उपस्थित श्रद्धालुओं ने भी नेताओं के साथ गुरु घर की पवित्रता और भाईचारे का संदेश साझा किया।

इस तरह, समाजवादी पार्टी के नेताओं का यह दौरा न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक रहा बल्कि सामाजिक सद्भाव और एकता का संदेश भी देता है।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …