Wednesday , December 10 2025

पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर को STF और पुलिस ने लिया हिरासत में, शाहजहांपुर में ट्रेन से उतारकर की गई कार्रवाई

रिपोर्ट : विशेष संवाददाता

पूर्व आईपीएस अधिकारी और चर्चित सामाजिक कार्यकर्ता अमिताभ ठाकुर को उत्तर प्रदेश एसटीएफ और देवरिया पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए हिरासत में ले लिया है। बताया जा रहा है कि वह लखनऊ से दिल्ली जा रहे थे, तभी शाहजहांपुर में उनकी ट्रेन को रोककर उन्हें उतार लिया गया और हिरासत में लिया गया। इस कार्रवाई ने अचानक राजनीतिक और प्रशासनिक हलकों में हलचल मचा दी है।


🔶 देवरिया में दर्ज केस में सहयोग न करने का आरोप

पुलिस के अनुसार, अमिताभ ठाकुर के खिलाफ देवरिया जिले में जमीन आवंटन मामले में मुकदमा दर्ज है। इस मुकदमे की जांच के दौरान पुलिस का दावा है कि बार-बार नोटिस भेजे जाने के बावजूद अमिताभ ठाकुर ने जांच में सहयोग नहीं किया

देवरिया पुलिस का कहना है कि लगातार नोटिस भेजने के बाद भी उनके शामिल न होने पर मजबूरन गिरफ्तारी की कार्रवाई की गई है।


🔶 नकली कफ सिरप मामले में भी दर्ज है मानहानि का मुकदमा

अमिताभ ठाकुर के खिलाफ पहले से ही एक और मामला दर्ज है, जिसमें उन्होंने नकली कफ सिरप मामले में अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए थे। उसी मामले में मानहानि का केस भी दर्ज है। हालांकि, इस पर उनकी तरफ से लगातार कहा जाता रहा है कि वे सिर्फ जनहित की आवाज उठा रहे हैं।


🔶 शाहजहांपुर में ट्रेन रोककर उतारा गया

घटना के अनुसार, वह दिल्ली किसी निजी कार्यक्रम के लिए रवाना हुए थे। रास्ते में शाहजहांपुर स्टेशन पर उत्तरी पुलिस और STF की टीम ने ट्रेन रोकी और उन्हें नीचे उतारकर हिरासत में ले लिया। इसके बाद उन्हें पूछताछ के लिए सीधे देवरिया ले जाया गया।

यह कार्रवाई बेहद अचानक बताई जा रही है, जिससे उनके समर्थकों और फॉलोअर्स में नाराजगी भी दिखी है।


🔶 विवादों में रहे हैं पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर

अमिताभ ठाकुर यूपी पुलिस के एक ऐसे अधिकारी रहे हैं जो अपने विवादित बयानों, सिस्टम पर सवाल उठाने और सामाजिक मुद्दों पर मुखर रहने के लिए जाने जाते हैं। रिटायरमेंट के बाद भी कई मुद्दों पर उनकी सक्रियता बनी रही।

यही वजह है कि उनके खिलाफ लगातार कानूनी विवाद भी सामने आते रहे हैं।


🔶 संबंधित खबरें जो मामले की पृष्ठभूमि बताती हैं:

  • पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर के खिलाफ यूपी पुलिस ने दर्ज किया है दूसरा मुकदमा

  • अमिताभ ठाकुर ने क्राइम ब्रांच पर 20 लाख की डील का लगाया आरोप

  • संभल हिंसा मामले में अमिताभ ठाकुर न्यायिक आयोग के सामने देंगे बयान


🔶 गिरफ्तारी से बढ़ी हलचल, समर्थकों में नाराजगी

अचानक हुई इस कार्रवाई के बाद सोशल मीडिया पर भी प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई है। अमिताभ ठाकुर की टीम और समर्थकों ने इसे “टार्गेटिंग” बताया है, जबकि पुलिस इसे पूरी तरह कानूनी और नोटिस आधारित कार्रवाई कह रही है।

इस मामले में आगे क्या मोड़ आता है, यह आने वाले कुछ दिनों में साफ होगा।

Check Also

योगी सरकार के मंत्री अरुण सक्सेना ने “SIR” प्रक्रिया का सच जानने के लिए मोहल्लों में किया दौरा, बोले— “गलत वोटर्स ही हटाए जा रहे हैं”

ब्रेकिंग — बुलंदशहर से बड़ी खबररिपोर्ट : बुलंदशहर संवाददाता उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में …