Sunday , December 14 2025

बरेली में अमित शाह के रोड शो ने तोड़े रिकॉर्ड, जनता की उमड़ी भीड़, देखें तस्वीरें

बरेली। 31 दिसंबर को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह रोड शो करने बरेली पहुंचे। जहां अमित शाह के साथ केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, प्रदेश अध्य्क्ष, सांसद संतोष गंगवार, केंट विधायक राजेश अग्रवाल रथ पर मौजूद रहे।

इस दौरान भारी संख्या में लोगों की भीड़ वहां मौजूद रही।

बता दें कि, एक करोड़ लोगों ने ये कार्यक्रम लाइव देखा था। वहीं जनसभा को संबोधित करते हुए अमति शाह ने कहा कि, सपा के राज में गुंडा राज था, माफियाराज था।

2017 में जब योगी जी के नेतृत्व में उनकी सरकार बनी, तब ये गुंडे और माफिया यहां से पलायन कर गए। बता दें कि, राजेश अग्रवाल ने बरेली में 6 बार कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें जनता की भारी भीड़ देखी गई।

कोरोना के नए मामलों में 6.7 फीसदी की उछाल, पिछले 24 घंटों में 2 लाख 64 हजार से ज्यादा केस दर्ज

मकर संक्रान्ति स्नान और माघ मेला के अवसर पर कोविड संक्रमण का पालन करने के निर्देश

Check Also

Blazing Car Explosion: जालौन में चलती कार बनी आग का गोला, गैस टैंक लीक होने से हुआ धमाका

जालौन में चलती कार बनी आग का गोला, गैस टैंक लीक होने से हुआ धमाका …