मैनपुरी। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण से पहले केन्द्रीय गृह मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने समाजवादी पार्टी पर जोरदार हमला बोला. करहल में गुरुवार को एक जनसभा के दौरान उन्होंने कहा कि, यहां पर कमल खिला दो तो पूरे यूपी में सपा का सूपड़ा साफ हो जाएगा.
अमित शाह ने विपक्ष पर साधा निशाना
उन्होंने कहा कि, अखिलेश यादव ने ऐसा कहा था कि, नामांकन के बाद मैं चुनाव प्रचार करने यहां नहीं आऊंगा. लेकिन मैं देख रहा था, इतनी उम्र होने के बावजूद मुलायम सिंह यादव को उन्होंने चुनाव प्रचार में उतार दिया.
यूपी में बीजेपी की 300 सीटों वाली सरकार बने
अमित शाह ने कहा कि, करहल के लोगों से मैं ये कहना चाहता हूं कि आप चाहते हो न कि, यूपी में बीजेपी की 300 सीटों वाली सरकार बने. तो 300 सीटों का काम एक ही सीट कर सकती है. करहल में कमल खिला दो तो पूरे यूपी में समाजवादी पार्टी का सूपड़ा साफ़ हो जाएगा.
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal