Friday , December 5 2025

अंबानी लेडीज का फिर दिखा स्वैग, लहंगे में राधिका तो चमचमाती साड़ी में दिखा श्लोका और नीता अंबानी का रॉयल अंदाज

कोई भी इवेंट हो, अंबानी फैमिली जहां भी होती है हर तरफ बस उन्हीं के चर्चे होते हैं। खासतौर पर अंबानी फैमिली की लेडीज का स्वैग हर इवेंट में सेंटर ऑफ अट्रेक्शन होता है। अब हाल ही में ग्लोबल पीस ऑनर 2025 में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला।

अंबानी फैमिली कहीं हो और उनकी चर्चा न हो ऐसा कैसे हो सकता है। अंबानी फैमिली के पुरुषों के साथ-साथ महिलाओं पर भी लोगों की नजर बनी रहती है। अंबानी फैमिली की लेडीज अपने स्टाइल और रॉयल अंदाज से हमेशा लोगों के दिल जीत लेती हैं। जब भी किसी इवेंट में पहुंचती हैं, अपने एलिगेंस और सिम्पलिसिटी से चर्चा का विषय बन जाती हैं और एक बार फिर ऐसा ही देखने को मिला। हाल ही में अंबानी परिवार के सभी सदस्य मुकेश अंबानी-नीता अंबानी, आकाश अंबानी-श्लोका मेहता और अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट दिव्याज फाउंडेशन और अमृता फडणवीस द्वारा होस्टेड ग्लोबल पीस ऑनर 2025 सेरेमनी में पहुंचे, जो मुंबई में आयोजित किया गया था। यहां तीनों अंबानी लेडीज एक से बढ़कर एक लुक में नजर आईं।

ट्रेडिशनल लुक में छाईं अंबानी लेडीज

अंबानी परिवार की तीनों महिलाएं नीता अंबानी, श्लोका मेहता और राधिका मर्चेंट ने इस इवेंट के लिए पारंपरिक आइवरी आउटफिट चुने और तीनों के ही लुक अब चर्चा में बने हुए हैं। इवेंट में जहां नीता अंबानी, मुकेश अंबानी के साथ पहुंचीं, वहीं श्लोका, आकाश अंबानी के साथ और राधिका अनंत अंबानी के साथ पहुंचीं। इसके बाद सभी ने पैप्स के लिए पोज भी दिए। इस दौरान राधिका और अनंत के साथ रणवीर सिंह भी दिखाई दिए, जो जोधपुरी ब्लैक एंड व्हाइट सूट में दिखाई दिए।

नीता अंबानी का लुक

नीता अंबानी, मुकेश अंबानी के साथ इस कार्यक्रम में शामिल हुईं। उन्होंने इस खास मौके के लिए आइवरी रंग की साड़ी चुनी थी, जिसमें वह बेहद खूबसूरत और रॉयल वाइब दे रही थीं। छह गज की यह खूबसूरत साड़ी पर चिकनकारी कढ़ाई के साथ एप्लिक वर्क,स्कैलप्ड बॉर्डर और भारी कढ़ाई वाला पल्लू था, जो इसकी खूबसूरती को और बढ़ा रहा था। मिसेज अंबानी ने अपने लुक को मैचिंग मोती वाले नेकलेस और डायमंड जूलरी के साथ कम्प्लीट किया।

बड़ी बहू श्लोका मेहता का लुक

अंबानी परिवार की बड़ी बहू, श्लोका मेहता भी पति आकाश अंबानी के साथ इवेंट में शामिल हुईं और उन्होंने अपनी सास नीता अंबानी की तरह इस कार्यक्रम में आइवरी रंग की साड़ी पहनी थी। श्लोका ने सीक्विन वर्क और धागे की कढ़ाई से सजी ऑर्गेंजा साड़ी पहनी थी और अपने लुक को हीरे के हार, मैचिंग कड़ा, अंगूठियों और झुमके के साथ पूरा किया।

राधिका मर्चेंट का लुक

अंबानी परिवार की सबसे नई सदस्य और छोटी बहू राधिका मर्चेंट पति अनंत अंबानी का हाथ थामकर इवेंट में पहुंचीं। इस दौरान राधिका ने आइवरी लहंगा पहना था। उन्होंने इस लुक को कड़ा, पोल्की झुमकी, मांग टीका और मैचिंग नेकलेस के साथ कम्प्लीट किया और इसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं। राधिका ने बीच से बालों को बांधकर, ग्लोइंग मेकअप, ग्लॉसी पिंक लिप्स और मिनिमल आई मेकअप के साथ अपने लुक में चार चांद लगा दिए।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …