Saturday , June 22 2024

14 मार्च को अमालकी एकादशी : श्री हरि के साथ आंवले के पेड़ की पूजा का विधान

इस बार अमालकी एकादशी 14 मार्च के दिन मनाई जाएगी. फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष में पड़ने वाली एकादशी को अमालकी एकादशी के नाम से जाना जाता है. इस दिन भगवान विष्णु की विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना की जाती है. इस दिन श्री हरि के साथ आंवले के पेड़ की पूजा का भी विधान है.

व्रत कथा पढ़ने और श्रवण से ही पापों का नाश होता है

इस दिन आंवले के पेड़ की पूजा की जाती है और साथ ही नारायण को भी आंवला अर्पित किया जाता है. इस दिन आंवला को स्वयं ग्रहण करने का भी नियम है. कहते हैं कि, इस दिन पूजा के दौरान व्रत कथा पढ़ने और श्रवण से ही व्यक्ति के सभी पापों का नाश होता है और मृत्यु के बाद मोक्ष की प्राप्ति होती है.

अमालकी एकादशी व्रत कथा

पुराणों के अनुसार भगवान विष्णु जी की नाभि से ब्रह्मा जी उत्पन्न हुए थे. एक बार ब्रह्मा जी ने स्वयं को जानने के लिए परब्रह्म की तपस्या करनी शुरू कर दी. उनकी इस तपस्या से प्रसन्न होकर भगवान विष्णु प्रकट हो गए. श्री हरि भगवान विष्णु को सामने देख ब्रह्मा जी की नेत्रों से अश्रुओं बहने लगे और ब्रह्मा जी के ये आंसू नारायण के चरणों में जा गिरे. ऐसी मान्यता है कि ब्रह्मा जी की आंखों से गिरे ये आंसु आंवले के पेड़ में बदल गए.

जानिए आज का पंचांग और शुभ मुहूर्त : करें ये काम, बरसेगी भगवान शिव की कृपा

ऐसा होता देख श्री हरि भगवान विष्णु ने कहा कि, आज से फल मुझे अत्यंत प्रिय होगा और साथ ही इसका पूजा की जाएगी. अमालकी एकादशी के दिन आंवले के पेड़ की पूजा करने से साक्षात मेरी ही पूजा होगी. उस भक्त के सारे पापों का नाश हो जाएगा और मृत्यु के बाद मोक्ष की ओर अग्रसर होंगे. तभी से अमालकी एकादशी के दिन आंवले के पेड़ की पूजा की जाती है और इस दिन भगवान विष्णु को भी आंवला अर्पित किया जाता है. इतना ही नहीं, इस दिन खुद भी आंवला ग्रहण करना शुभ फलदायी होता है.

अमालकी एकादशी शुभ मुहूर्त

हिंदू पंचांग के अनुसार अमालकी एकादशी तिथि 13 मार्च सुबह 10:21 मिनट से शुरू होकर अगले दिन 14 मार्च दोपहर 12:05 मिनट तक मान्य रहेगी. उदया तिथि के हिसाब से ये व्रत 14 मार्च को रखा जाएगा. वहीं, व्रत का पारण करने के लिए शुभ समय 15 मार्च सुबह 06:31 मिनट से लेकर सुबह 08:55 मिनट तक होगा.

Check Also

पंजाब: कनाडा में विद्यार्थी अब 40 नहीं 20 घंटे प्रति सप्ताह ही कर पाएंगे काम

कनाडा गए छात्र अब फुल टाइम वर्क नहीं कर पाएंगे। कोरोना के कारण प्रति सप्ताह …