Friday , December 5 2025

अलीगढ़ में लापरवाही का मामला: गलत इंजेक्शन लगाने से महिला की मौत, परिजनों का हंगामा, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

अलीगढ़। जिले के अतरौली थाना क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं की लापरवाही का बड़ा मामला सामने आया है। बुखार की दवा लेने के लिए गई एक महिला की गलत इंजेक्शन लगाने से मौत हो गई। घटना के बाद महिला के परिजन और ग्रामीण आक्रोशित हो उठे और दवाखाने के बाहर जमकर हंगामा किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को किसी तरह शांत कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

क्या है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार, इस्माइलपुर निवासी 32 वर्षीय महिला सोमवार को अतरौली थाना क्षेत्र के राठी चौराहे स्थित डॉ. जगदीश के दवाखाने पर बुखार की दवा लेने पहुंची थी। उसी दौरान डॉक्टर क्लिनिक पर मौजूद नहीं थे। डॉक्टर की अनुपस्थिति में क्लिनिक पर मौजूद कम्पाउंडर ने महिला को इंजेक्शन लगा दिया। इंजेक्शन लगते ही महिला की तबीयत बिगड़ने लगी और कुछ ही देर बाद उसने दम तोड़ दिया।

घटना के बाद मचा हड़कंप

महिला की मौत की खबर फैलते ही परिजन और स्थानीय ग्रामीण दवाखाने के बाहर जुट गए और क्लिनिक संचालक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। इस दौरान लोगों ने स्वास्थ्य सेवाओं की बदइंतजामी पर भी सवाल उठाए।

सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने स्थिति को संभालते हुए भीड़ को शांत कराया। पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, घटना के बाद क्लिनिक का पूरा स्टाफ मौके से फरार हो गया।

परिजनों का आरोप और दर्द

मृतका के परिजनों का कहना है कि महिला के दो छोटे बच्चे हैं और उसके पति की मौत दो वर्ष पहले ही हो चुकी थी। ऐसे में बच्चों की परवरिश की पूरी जिम्मेदारी उसी पर थी। परिवार का आरोप है कि डॉक्टर और कम्पाउंडर की लापरवाही के चलते मासूम बच्चों का सहारा छिन गया।

पुलिस कार्रवाई

पुलिस ने परिजनों से तहरीर लेकर क्लिनिक संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी गई है।

बाइट – मृतक महिला के परिजन

“मेरी बहन बुखार की दवा लेने गई थी। डॉक्टर वहां मौजूद नहीं थे। कम्पाउंडर ने जबरन इंजेक्शन लगा दिया। इंजेक्शन लगते ही हालत बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई। अब बच्चों का सहारा कौन बनेगा? हम दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई चाहते हैं।”

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …