अलीगढ़। नगर कोतवाली क्षेत्र के ऊपरकोट इलाके में शुक्रवार को उस समय सनसनी फैल गई जब मामूली कहासुनी के बाद दबंगों ने दो युवकों पर चाकू से हमला कर दिया। घायल दोनों दोस्तों को पुलिस ने तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया, जहाँ उनका इलाज जारी है। घटना के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया है और पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
क्या है पूरा मामला?
मिली जानकारी के अनुसार, दोनों दोस्त किसी काम से बाजार आए थे। उन्होंने अपनी बाइक बाजार में खड़ी कर दी थी। इस दौरान कुछ युवक उनकी बाइक पर आकर बैठ गए। जब बाइक मालिक और उसके दोस्त ने उन्हें हटने के लिए कहा तो विवाद बढ़ गया। गुस्साए दबंगों ने दोनों दोस्तों पर अचानक चाकू से हमला कर दिया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस की तत्परता
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और दोनों घायलों को जिला अस्पताल भेजा। चिकित्सकों ने बताया कि दोनों की हालत स्थिर है और उनका इलाज जारी है। वहीं पुलिस ने हमलावरों की पहचान शुरू कर दी है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की भी जाँच की जा रही है।
परिजनों का आरोप
घायलों के परिजनों का कहना है कि केवल बाइक से हटने की बात कहने पर दबंगों ने जानलेवा हमला कर दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि इलाके में आए दिन दबंगई की घटनाएँ बढ़ रही हैं और पुलिस को ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।
पुलिस की कार्रवाई
नगर कोतवाली पुलिस का कहना है कि घटना में शामिल हमलावरों की शिनाख्त की जा रही है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal