अलीगढ़।
बिहार से दिल्ली के लिए नाबालिग लड़कियों की तस्करी के एक बड़े मामले का खुलासा अलीगढ़ रेलवे पुलिस ने किया है। अलीगढ़ रेलवे स्टेशन पर मंगलवार रात स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस ट्रेन से पाँच नाबालिग लड़कियों को अलीगढ़ जीआरपी (Government Railway Police) और आरपीएफ (Railway Protection Force) की संयुक्त टीम ने सकुशल रेस्क्यू किया। बताया जा रहा है कि सभी लड़कियों को बिना परिवार की जानकारी के काम दिलाने के बहाने दिल्ली ले जाया जा रहा था।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, ट्रेन की जांच के दौरान संदिग्ध हालात में कुछ किशोरियों को एक युवती के साथ देखा गया। पूछताछ में जब पुलिस को जवाब असंगत लगे तो सख्ती से पूछताछ की गई। इसी दौरान मामला खुल गया कि सभी लड़कियाँ बिहार राज्य के सीतामढ़ी ज़िले के मानपोर गाँव, थाना बेला की रहने वाली हैं।
पकड़ी गई युवती ने पुलिस को बताया कि वह इन नाबालिग लड़कियों की “दोस्त” है और उन्हें नौकरी दिलाने के बहाने दिल्ली लेकर जा रही थी।
बिहार पुलिस को दी गई प्रारंभिक सूचना के अनुसार, परिजनों ने सभी लड़कियों की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा रखी थी। इसी आधार पर जीआरपी और आरपीएफ टीम ने सतर्कता दिखाते हुए तलाशी अभियान चलाया और स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस से सभी नाबालिगों को बरामद कर लिया।
अलीगढ़ जीआरपी थाना प्रभारी ने बताया कि सभी पाँचों नाबालिगों को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया है और मामले की जानकारी बिहार पुलिस को दे दी गई है। आगे की कानूनी कार्रवाई एवं परिजनों को सौंपने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि क्या इस मामले के पीछे कोई मानव तस्करी गिरोह सक्रिय है, जो गरीब परिवारों की लड़कियों को नौकरी और बेहतर जीवन का लालच देकर बाहर ले जाता है।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal