अलीगढ़ से ब्रेकिंग न्यूज:
जवाँ थाना क्षेत्र के कस्बा में हुए करण हत्याकांड के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने सख्त कदम उठाते हुए आरोपियों की संपत्तियों पर बुलडोजर चला दिया। इस कार्रवाई का नेतृत्व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रशासनिक दिशा-निर्देशों के तहत किया गया।
बताया जा रहा है कि हत्या के आरोपी असद, इदरीस समेत अन्य की प्रॉपर्टी को जेसीबी और बुलडोजर के माध्यम से ध्वस्त किया गया। इस दौरान आरोपियों के परिजनों ने विरोध जताया और जेसीबी के पंजे को रोकने की कोशिश भी की, लेकिन भारी पुलिस बल के साथ प्रशासन ने कार्रवाई जारी रखी।
मामले के पीछे की पृष्ठभूमि यह है कि दो दिन पहले असद, इदरीस और उनके साथियों ने कथित रूप से करण की चाकू से गोदकर हत्या कर दी थी। इस घटना के बाद इलाके में तनाव व्याप्त हो गया और थाने से लेकर हाइवे तक जमकर उपद्रव और झड़प हुई।
प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिस की टुकड़ी ने मौके पर सुरक्षा कड़ी कर दी थी। इसके साथ ही आरएएफ, पीएसी और भारी पुलिस बल को तैनात किया गया ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके।
इस कार्रवाई के दौरान स्थानीय लोगों ने मिश्रित प्रतिक्रिया दी। कुछ ने कार्रवाई की सराहना की तो वहीं आरोपियों के परिवार ने इसे अनुचित बताते हुए विरोध किया।
अलीगढ़ के जवाँ थाना इलाके में यह मामला लगातार सुर्खियों में बना हुआ है और प्रशासन का सख्त रुख यह दिखाता है कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए राज्य सरकार किसी भी तरह की ढिलाई बर्दाश्त नहीं करेगी।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal