अलीगढ़। शहर में रामभक्ति और परंपरा का संगम एक बार फिर से देखने को मिलेगा। अलीगढ़ में पिछले सौ वर्षों से लगातार रामलीला का भव्य आयोजन किया जाता रहा है। इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए इस वर्ष भी रामलीला कमेटी द्वारा ऐलान किया गया है कि आगामी 16 सितंबर से रामलीला मंचन का शुभारंभ गणेश पूजन के साथ किया जाएगा।
रामलीला कमेटी के अध्यक्ष विमल अग्रवाल ने प्रेस वार्ता कर बताया कि इस बार मंचन की विशेषता यह होगी कि इसमें मथुरा और वृंदावन के ख्याति प्राप्त कलाकारों को आमंत्रित किया गया है, जो अपनी अद्भुत प्रस्तुति से रामकथा को जीवंत करेंगे।
आकर्षण का केंद्र होंगी शोभायात्राएँ
मंचन के दौरान शहरवासियों को न केवल रामलीला का आनंद मिलेगा, बल्कि समय-समय पर आयोजित होने वाले मेले और भव्य शोभायात्राएँ भी मुख्य आकर्षण होंगी।
-
राम बारात
-
काली शोभायात्रा
-
हनुमान शोभायात्रा
ये यात्राएँ पूरे शहर को भक्ति और उत्साह के रंगों से सराबोर कर देंगी।
अनोखी ‘सरयू पार’ लीला
अलीगढ़ की रामलीला की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि यहाँ श्रीराम की सरयू पार लीला का मंचन बेहद अनोखे ढंग से किया जाता है। अचल सरोवर में सरयू पार की लीला का मंचन किया जाएगा, जो हर साल की तरह इस बार भी श्रद्धालुओं और दर्शकों के लिए आकर्षण का प्रमुख केंद्र रहेगा।
रावण दहन से राजतिलक तक
कार्यक्रम की परंपरा के अनुसार रावण दहन के बाद श्रीराम का भव्य राजतिलक किया जाएगा और इसके साथ ही रामलीला मंचन का समापन होगा। कमेटी ने बताया कि इस बार भी शहर के अंदर रामलीला का आयोजन भव्य और आकर्षक अंदाज में किया जाएगा, ताकि श्रद्धालु और दर्शक मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के आदर्शों से प्रेरणा ले सकें।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal