रिपोर्ट: शशि गुप्ता | लोकेशन: अलीगढ़
अलीगढ़ के विकासखंड के अंतर्गत तालशपुर खुर्द गांव में फर्जी वोट बढ़ाने के आरोपों को लेकर चल रहा विवाद नए मोड़ पर पहुंच गया है। कुछ दिनों पूर्व गांव के कुछ लोगों ने जिलाधिकारी कार्यालय में जाकर शिकायत दर्ज कराई थी कि बीएलओ (BLO) की मदद से गांव में फर्जी वोट बढ़ाए जा रहे हैं और मतदाता सूची में हेराफेरी की जा रही है।
हालांकि अब गांव के एक बड़े समूह ने इस शिकायत को पूरी तरह गलत और भ्रामक बताया है।
गांव वालों का दावा—“शिकायत राजनीतिक रंजिश का नतीजा”
तालशपुर खुर्द के ग्रामीणों का कहना है कि जिलाधिकारी से की गई शिकायत पूरी तरह पुरानी प्रधानी की रंजिश का नतीजा है।
ग्रामीणों ने एक सुर में कहा:
“हमारे गांव में कोई फर्जी वोट नहीं बनाए गए। यह सब पुराने विवाद और निजी दुश्मनी को लेकर फैलाया गया झूठ है।”
ग्रामीणों का आरोप है कि शिकायतकर्ता, पूर्व प्रधानी चुनाव की खींचतान के कारण जानबूझकर माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं।
ग्रामीणों ने बीएलओ की कार्यशैली की जमकर प्रशंसा की
गांव के लोगों ने बीएलओ के कार्य को पारदर्शी और निष्पक्ष बताते हुए कहा कि वह नियमित रूप से क्षेत्र में जाकर दस्तावेजों की जांच करते हैं और किसी भी तरह की गड़बड़ी नहीं होने देते।
ग्रामीणों ने कहा कि बीएलओ हमेशा समय पर काम करते हैं और हर प्रक्रिया को नियमों के अनुसार पूरा करते हैं।
शिकायत पर प्रशासन की निगरानी जारी
हालांकि जिलाधिकारी कार्यालय में शिकायत दर्ज होने के बाद प्रशासनिक स्तर पर जांच शुरू हो चुकी है।
सूत्रों के अनुसार, जांच अधिकारी जल्द ही गांव का सर्वे करेंगे और दोनों पक्षों के बयान दर्ज करेंगे।
इनमें यह देखने पर मुख्य ध्यान दिया जाएगा कि—
-
मतदाता सूची में कोई अनियमितता तो नहीं?
-
क्या नए जोड़े गए वोट नियमों के अनुसार हैं?
-
क्या शिकायत राजनीतिक कारणों से प्रेरित थी?
गांव में बढ़ी चर्चा, माहौल में हलचल
शिकायत और फिर उसका ग्रामीणों द्वारा खंडन—दोनों ने गांव में नया माहौल पैदा कर दिया है।
ग्राम पंचायत के कई लोग यह भी मांग कर रहे हैं कि जांच निष्पक्ष और समयबद्ध रूप से पूरी की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह के आरोप न लगाए जा सकें।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal