गाज़ीपुर।
समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शुक्रवार को गाज़ीपुर में आयोजित एक जनसभा में बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा राजनीतिक बयान दिया। उन्होंने कहा कि बिहार में इस बार महागठबंधन की जीत तय है और तेजस्वी यादव ही मुख्यमंत्री बनेंगे। अखिलेश ने यह भी स्पष्ट किया कि समाजवादी पार्टी, राजद और तेजस्वी यादव के साथ मजबूती से खड़ी है।
नीतीश कुमार पर सीधा हमला
अखिलेश यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि वे “सिर्फ दिखावटी दुल्हा” हैं। उन्होंने दावा किया कि भाजपा समय आने पर नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री नहीं बनाएगी।
अखिलेश ने महाराष्ट्र की राजनीति का उदाहरण देते हुए कहा, “वहां भी ऐसा ही हुआ था, पहले गठबंधन किया गया और बाद में सब बदल गया। भाजपा की राजनीति भरोसे की नहीं, स्वार्थ की राजनीति है।”
योगी आदित्यनाथ पर भी साधा निशाना
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर तंज कसते हुए अखिलेश यादव ने कहा, “सिर्फ कपड़े पहनने से कोई योगी नहीं बन जाता। योगी को मोह-माया से दूर रहना चाहिए।”
उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा, “अब उनकी फिल्म भी फ्लॉप हो गई है, चल नहीं पाई। सुना है अब अमेरिका में दिखाई जाएगी — शायद वहां कुछ दर्शक मिल जाएं।”
चुनाव आयोग और एसआईआर पर सवाल
सपा प्रमुख ने इस दौरान एसआईआर (Special Investigation Report) और चुनाव आयोग को लेकर भी तीखे सवाल उठाए।
उन्होंने कहा, “एसआईआर पूरी तरह अलोकतांत्रिक है। चुनाव आयोग भाजपा के साथ मिला हुआ है। एक भी बीएलओ पीडीए (पिछड़ा-दलित-अल्पसंख्यक) समुदाय से नहीं है। पिछड़ा और मुस्लिम बीएलओ कहां गए?”
अखिलेश ने आरोप लगाया कि सत्ता में बैठे लोग लोकतंत्र की संस्थाओं का दुरुपयोग कर रहे हैं ताकि विपक्ष को कमजोर किया जा सके।
डोनाल्ड ट्रंप और वैश्विक राजनीति पर टिप्पणी
अखिलेश यादव ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत को लेकर दिए हालिया बयानों पर भी प्रतिक्रिया दी।
उन्होंने कहा, “ट्रंप ने पहले भारत पर टैरिफ बढ़ाया और अब प्रधानमंत्री मोदी को ‘किलर’ कह दिया है। यह बहुत ही शर्मनाक बात है।”
अखिलेश ने कहा कि विदेश नीति और आर्थिक संबंधों में भाजपा सरकार पूरी तरह विफल रही है, जिससे भारत की साख को नुकसान पहुंचा है।
विवादित बयान पर प्रतिक्रिया
अखिलेश यादव ने सिद्धार्थनगर के पूर्व विधायक के उस विवादित बयान की भी निंदा की, जिसमें उन्होंने “2 के बदले 10 मुस्लिम लड़कियों” जैसी अपमानजनक बात कही थी।
अखिलेश बोले, “यह बेहद शर्मनाक और समाज को तोड़ने वाला बयान है। भाजपा के नेता ऐसे बयानों से माहौल खराब कर रहे हैं।”
चाचा शिवपाल के नाम पर दी सफाई
जब उनसे यह सवाल किया गया कि बिहार चुनाव के स्टार प्रचारकों की सूची में चाचा शिवपाल यादव का नाम नहीं है, तो अखिलेश यादव ने हल्के-फुल्के अंदाज़ में जवाब दिया। उन्होंने कहा, “किसी का नाम गायब नहीं है। बताओ, हेलीकॉप्टर का खर्च कहां से आता है? कोई चंदा भी नहीं देता।”
इस पर मौजूद भीड़ में हंसी का माहौल बन गया।
सपा का बिहार में बढ़ता असर
विश्लेषकों का मानना है कि अखिलेश यादव का यह बयान बिहार की राजनीति में नई हलचल पैदा कर सकता है। सपा पहले से ही राजद के साथ तालमेल में है और इस चुनाव में वह तेजस्वी यादव के नेतृत्व को खुला समर्थन दे रही है।
अखिलेश के इस बयान को महागठबंधन के लिए मनोबल बढ़ाने वाला कदम माना जा रहा है।
बाइट:
“बिहार में तेजस्वी यादव ही मुख्यमंत्री बनेंगे, सपा उनके साथ है। नीतीश कुमार दिखावटी दुल्हा हैं, भाजपा उन्हें मुख्यमंत्री नहीं बनाएगी।”
— अखिलेश यादव, पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal