Monday , December 15 2025

अखिलेश यादव ने पीएम के ‘दो लड़कों’ वाले बयान का दिया जवाब, कहा- झूठ भी शरमाकर…

लखनऊ। यूपी विधानसभा चुनाव में पहले चरण के अंतर्गत मतदान शुरू हो चुका है. वहीं कल शाम पीएम नरेंद्र मोदी ने एएनआई को एक इंटरव्यू दिया. इस दौरान अखिलेश यादव और जयंत चौधरी पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि, ये दो लड़कों वाला खेल तो हमने पहले भी देखा है. जिसपर अब अखिलेश यादव ने प्रतिक्रिया दी है.

बिजनौर में स्वतंत्र देव सिंह ने घर-घर जाकर किया संपर्क, जनता को गिनाई सरकार की उपलब्धियां

अखिलेश ने क्या दिया जवाब

पीएम मोदी के इंटरव्यू पर अखिलेश यादव ने ट्वीट कर जवाब दिया है. अखिलेश यादव ने पीएम मोदी पर अपने ट्वीट से तंज कसा है. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने लिखा, “झूठ भी शरमाकर… पिछले दरवाज़े से मुँह ढँककर निकल गया… जब वो दुनिया से रूबरू हुए…”.

पीएम बोले- ‘दो लड़कों’ वाला खेल हमने पहले भी देखा था..

इंटरव्यू के दौरान पीएम मोदी से अखिलेश यादव और जयंत चौधरी पर एक सवाल किया गया. जिसपर पीएम ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “ये ‘दो लड़कों’ वाला खेल हमने पहले भी देखा था. उनमें इतना अहंकार था कि, उन्होंने ‘गुजरात के दो गधे’ का प्रयोग किया था.” पीएम ने कहा, “इन दो लड़कों के साथ एक बार ‘एक बुआ’ भी थीं. वो भी उनके काम नहीं आईं.”

आज का पंचांग : भगवान विष्णु की पूजा करने से प्राप्ति होती है दीर्घ आयु

Check Also

Daughter-in-Law Beaten in Unnao : सफीपुर थाना क्षेत्र में बहु पर लाठी डंडों से हमला, पुलिस जांच में जुटी

उन्नाव में ससुर-सास ने बहु को पीटा, लाठी डंडों से हमला कर गम्भीर रूप से …