बुलंदशहर / लखनऊ: लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया। इस अवसर पर उन्होंने भाजपा पर अप्रत्यक्ष तंज कसते हुए कहा कि समाज और देश को उनके दिखाए मार्ग पर ही चलने की आवश्यकता है।
अखिलेश यादव ने कार्यकर्ताओं और मीडिया से बातचीत में कहा, “हम लोग आज लोकनायक जयप्रकाश नारायण को याद कर रहे हैं। उनकी जयंती पर हम यह संकल्प लेते हैं कि जो जयप्रकाश जी के नाम पर सोशलिस्ट म्यूजियम (JPNIC) बनाया गया, उसे किसी कीमत पर बिकने नहीं देंगे। जयप्रकाश जी ने जो ‘संपूर्ण क्रांति’ का नारा दिया था, वह आज भी उतना ही प्रासंगिक है। हमारा देश तभी खुशहाल होगा जब समाजवादी मूल्यों पर चलेगा।”
उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी का संघर्ष जमीन से जुड़े लोगों के लिए है, और इसी आधार पर वे समाज में बदलाव लाने का काम करेंगे। “हमारा सिद्धांत कभी नहीं बदला। पूरे देश में एक सोशलिस्ट लीडर को समर्पित JPNIC से बेहतर म्यूजियम और स्मारक नहीं है। आज भी हमें उसी रास्ते पर चलना होगा, जो लोकनायक ने दिखाया,” उन्होंने जोड़ा।
अखिलेश ने इस मौके पर विदेश नीति और मौजूदा राजनीतिक हालात पर भी टिप्पणी की। उन्होंने कहा, “आज हमने देखा कि तालिबान के मंत्री हमारे फॉरेन मिनिस्टर को रिसीव कर रहे हैं। हमारे मुख्यमंत्री की तरफ से इस पर क्या प्रतिक्रिया है, यह महत्वपूर्ण सवाल है।”
बिहार चुनाव को लेकर भी उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि जहां बुलाया जाएगा, वे वहां चुनावी समर में भाग लेंगे। उन्होंने महिला सशक्तिकरण पर भी जोर दिया और कहा कि “महिलाओं को बराबर का अधिकार मिले, तभी कोई समाज खुशहाल हो सकता है।”
बीजेपी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, “भारतीय जनता पार्टी के लोग PDA से घबराए हुए हैं। वे जातीय समीकरण को चुनावी रणनीति के लिए इस्तेमाल करते हैं। और जब इसी वजह से हारने लगते हैं, तो हाईकोर्ट भागते हैं। मुझे यह भी बताना है कि बीजेपी के लोग मिलकर मेरा ऑफिशियल कार्यक्रम जारी कर देते हैं और इसे अपने मीडिया चैनलों से बढ़ावा भी देते हैं। यह गंभीर विषय है, खासकर जब एक आईपीएस अधिकारी ने आत्महत्या कर ली और जाति के आधार पर अपमानित किया गया। साथ ही एक चीफ जस्टिस पर जूता फेंकने की घटना भी देश के लिए चिंता का विषय है।”
अखिलेश यादव का यह संदेश स्पष्ट है कि वे लोकनायक जयप्रकाश नारायण के आदर्शों और समाजवादी मूल्यों पर चलते हुए जमीन से जुड़े संघर्ष को आगे बढ़ाने पर भरोसा रखते हैं।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal