लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव का भी मानना है कि राजनीति की शुचिता भाजपाई छल-छद्म की राजनीति के चलते संकट में पड़ गई है। देश आजादी के 75 वर्ष में अमृत महोत्सव मनाने जा रहा है लेकिन स्वतंत्रता संघर्ष के जो मूल्य थे, वे नेपथ्य में हो गए हैं।
अमित शाह, और रघुबर दास बनाए गए यूपी के पर्यवेक्षक, निर्वाचित विधायकों की बैठक में होंगे शामिल
लोकतंत्र का मूलाधार खतरे में है। राष्ट्र-राज्य को दिशा निर्देशन देने वाले संविधान की सुरक्षा में निर्वाचन आयोग की स्वतंत्र भूमिका आवश्यक है। चुनाव में लोकतंत्र और संविधान की परीक्षा होती है। संसदीय जनतंत्र की सार्थक भूमिका बनाए रखने के लिए समाजवादी पार्टी पूरी ताकत से सदन और सदन के बाहर जनता की आवाज पुरजोर तरीके से उठायेगी।
भाजपा ने जनहित में कोई कार्य नहीं किया
पांच वर्ष तक सत्ता में रहते हुए भी भाजपा ने जनहित में कोई कार्य नहीं किया। अब फिर प्रदेश में भाजपा सत्तारूढ़ है लेकिन जो समस्याएं भाजपा ने पैदा की है, उनका निदान दूर-दूर तक होता नहीं दिख रहा है।
Child Vaccination: अब 12 से 14 साल के बच्चों को लगेगा टीका, 60+ को मिलेगी प्रिकॉशन डोज
वस्तुतः विधानसभा चुनावों में जनता भाजपा की भय-भ्रम की राजनीति की शिकार हो गई है। समाजवादी पार्टी अपने तमाम सहयोगियों और समर्थकों के साथ नई ऊर्जा और श्री अखिलेश यादव की प्रगतिगामी सोच के साथ भविष्य की रणनीति बनाकर संघर्ष करती रहेगी।
अखिलेश यादव ने हजारों समर्थकों से भेंट की
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव श्री राजेन्द्र चौधरी ने कहा है कि विगत पांच दिनों से समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव से दर्जनों नवनिर्वाचित विधायकों और समाजवादी पार्टी के गठबंधन के नेताओं के अतिरिक्त हजारों समर्थकों ने भी भेंट की। उन्होंने श्री अखिलेश यादव के नेतृत्व की सराहना करते हुए उनको अपना पूर्ण समर्थन देने का भरोसा दिलाया।
आगामी त्योहार को लेकर कमिशनरेट पुलिस मुस्तैद, सीपी डीके ठाकुर ने की क्राइम मीटिंग
श्री यादव से भेंटकर्ताओं ने अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों में चुनावों में हुई धांधली से अवगत कराया। वोटर लिस्ट में बड़ी तादात में सपा समर्थकों के नाम चिह्नित कर काटे गए। ई.वी.एम. और सत्ता के दुरुपयोग की चर्चांए हर तरफ हो रही हैं।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal