लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव के करीबी मनोज यादव और जैनेंद्र यादव, सपा प्रवक्ता राजीव राय के घर आयकर विभाग की छापेमारी को लेकर अखिलेश ने सरकार पर जमकर हमला बोला है। और फोन टैपिंग का आरोप लगाया।
रायबरेली में रैली के दौरान अपनी बेटी के साथ दिखे सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव, देखिए तस्वीरें
सीएम योगी पर फोन टैप करने का आरोप
अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि, हमारे फोन टैप कराएं जा रहे हैं और शाम को खुद सीएम योगी उसकी रिकॉडिंग सुनते हैं। रविवार को राजधानी लखनऊ में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि, केंद्र सरकार जांच ऐजेंसियों के माध्यम से डराने का काम कर रही है।
उत्तर प्रदेश के लिए अनुपयोगी है योगी
उन्होंने कहा कि, योगी उत्तर प्रदेश के लिए अनुपयोगी है। टेनी को सरकार क्यों बचा रही है। सच तो यह है कि भाजपा को प्रदेश में हार का डर सता रहा है। इस अनुपयोगी सरकार से उम्मीद ही क्या की जा सकता है। निषाद समाज के साथ धोखा हुआ है। केंद्रीय जांच ऐजेंसियों का दुरुपयोग हो रहा है।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal