Akashteer Defence System: भारतीय सेना के डिफेंस सिस्टम आकाशतीर ने पाकिस्तान के ड्रोन और मिसाइलों को हवा में ही ध्वस्त किया था। पाकिस्तान की सेना को भारत की सुरक्षा भेदने से पहले ही धूल चटाई थी। पाकिस्तान के नापाक मंसूबों को फेल किया था।
आतंकवाद और आतंकियों के खिलाफ भारत ने ऑपरेशन सिंदूर चलाकर एयर स्ट्राइक की तो पाकिस्तान फन फैलाकर भारत को आंखें दिखाने लगा, लेकिन भारत के ‘आकाशतीर’ ने दुश्मन को भारत के सुरक्षा किले को भेदने से पहले ही धूल चटा दी। जी हां, आकाशतीफर डिफेंस सिस्टम ने ही दुश्मन देश पाकिस्तान के ड्रोन और मिसाइलों को हवा में ध्वस्त किया।
आकाशतीर से ही भारत ने पाकिस्तान और POK में घुसकर 9 आतंकी ठिकानों समेत 13 टारगेट पर सटीकता से निशाना लगाया। आकाशतीर को भारत की 4 लेयर सिक्योरिटी कहा जाता है। 100 प्रतिशत स्ट्राइक रेट के साथ आकाशतीर दुश्मन को हवा में ही ध्वस्त करने में सक्षम है। आइए जानते हैं कि पाकिस्तान के साथ जंग के मैदान में आकाशतीर अभेद्य दीवार कैसे बना?
पूरी तरह स्वदेशी और AI कंट्रोल्ड सिस्टम
7, 8, 9 और 10 मई की रात को पाकिस्तान ने मिसाइलों और ड्रोन से भारत पर हमला किया, लेकिन आकाशतीर ने हवा में ही उन्हें मार गिराया। आकाशतीर ने सभी पाकिस्तानी इनबाउंड एयरबोर्न ड्रोन, मिसाइलों, माइक्रो यूएवी और अन्य हथियारों को ढेर किया। आकाशतीर पहला ऑपरेशनल AI वॉर-क्लाउड है, जो पूरी तरह से बिना स्वदेशी है।
बिना किसी उपग्रह की निर्भरता के बनाया गया है। AI रोबोट से कंट्रोल होने वाले आकाशतीर ने हवा में ही दुश्मन के विमानों, ड्रोन और मिसाइलों को ट्रैक करके निशाना लगाया। आकाशतीर C4ISR (कमांड, कंट्रोल, कम्युनिकेशंस, कंप्यूटर, इंटेलिजेंस, सर्विलांस और टोही) सिस्टम का हिस्सा है, जो ISRO उपग्रहों और NAVIC GPS जैसे सिस्टम के को-ऑर्डिनेशन में काम करता है।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal