Friday , December 5 2025

AIIMS ऋषिकेश में आज ही करे अप्लाई

अखिल भारतीय चिकित्सा विज्ञान संस्थान ऋषिकेश ने परियोजना तकनीकी अधिकारी के रिक्त पदो को भरने के लिए अनुभवी उम्मीदवारो ढूंढ रहे है। जिन युवाओं ने एम.एस.सी डिग्री पास कर ली हैं, वो इन पदो के लिए इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं, ऐसा मौका नहीं मिलेगा सरकारी नौकरी पाने का और अपने सपने पूरे करने का।

महत्वपूर्ण तिथि व सूचनाएं –

पद का नाम- परियोजना तकनीकी अधिकारी

पद संख्या  – 1

साक्षात्कार- 25-8-2022

स्थान- ऋषिकेश

आयु सीमा- उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 35 वर्ष मान्य होगी।

वेतन-  35000/-

योग्यता-  उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से बायोलॉजी साइंस में स्नातक डिग्री प्राप्त हो और अनुभव प्राप्त हो।

चयन प्रक्रिया- इंटरव्यू के आधार पर होगा आवेदनकर्ताओं का चयन।

ऐसे करें आवेदन- उम्मीदवार 25-8-2022 को  इंटरव्यू में हिस्सा ले सकते हैं। उम्मीदवारों की तिथि के  मुताबिक  इंटरव्यू  के वक़्त उनके साथ प्रमाणित और मूल दस्तावेज साथ लाने हैं।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …