Tuesday , December 16 2025

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही बोले- लखीमपुर की घटना पर विपक्ष राजनीति कर रहा

लखनऊ। लखीमपुर घटना पर उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने बयान दिया है. उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधा. पत्रकारों से रूबरू हुए कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि, लखीमपुर की घटना पर जिनको राजनीति करनी है वो कर रहे हैं. लेकिन सरकार अपना काम कर रही है और कोई भी अपराधी छोड़ा नहीं जाएगा.

UPElection : कानपुर से सपा की ‘विजय रथ यात्रा’ शुरू, अखिलेश यादव ने सरकार पर साधा निशाना

किसानों की विभिन्न योजनाएं चल रही

इसके अलावा प्रदेश की कृषि योजनाओं की भौतिक और वित्तीय प्रगति के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि, 13वीं पंच वर्षीय योजना के तहत किसानों की विभिन्न योजनाएं चल रही हैं, तिलहन के लिए राज्य और केंद्र सरकार फोकस कर रहे हैं.

किसानों को 15 हजार प्रति हेक्टेयर अतिरिक्त आमदनी होगी

उन्होंने कहा कि, सरसों लगाने पर किसानों को 15 हजार प्रति हेक्टेयर अतिरिक्त आमदनी होगी. गेंहू किसानों को 1.20 लाख क्विंटल बीज की अतिरिक्त व्यवस्था की गई है.

राजधानी लखनऊ के इन स्थानों पर स्ट्रीट फूड हब किए जाएंगे विकसित

बिजली सब्सिडी किसानों को दी जाएगी

कृषि मंत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि, अगस्त, सितम्बर और अक्टूबर महीने की 375 करोड़ रुपए की बिजली सब्सिडी किसानों को दी जाएगी.

लघु किसानों को 33% तक फायदा देने पर काम

उन्होंने कहा कि, सरकार महिला किसानों को 30%, सीमांत और लघु किसानों को 33% तक फायदा देने की दिशा में कार्य कर रही है.

कान्हा की नगरी से चुनावी शंखनाद, शिवपाल सिंह की ‘सामाजिक परिवर्तन रथयात्रा’ का आगाज

Check Also

Daughter-in-Law Beaten in Unnao : सफीपुर थाना क्षेत्र में बहु पर लाठी डंडों से हमला, पुलिस जांच में जुटी

उन्नाव में ससुर-सास ने बहु को पीटा, लाठी डंडों से हमला कर गम्भीर रूप से …