Tuesday , June 3 2025

Covid-19 Alert: टीबी के मरीजों के लिए कोरोना कितना खतरनाक? दिल्ली में की 1 मौत, जानें डॉक्टर की राय

Covid-19 Alert: कोरोना से दिल्ली में कल 22 वर्षीय युवती की मौत हुई थी। वह कोरोना के अलावा टीबी से भी पीड़ित थी। ऐसे में यह जानना जरूरी हो गया है कि क्या कोरोना टीबी के मरीजों के लिए कितना घातक हो सकता है? आइए जानते हैं।

Covid-19Alert: दिल्ली में कोरोना से कल चौथी मौत हो चुकी है। राजधानी में धीरे-धीरे कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है। बीते दिन यहां कोरोना के 44 नए मामलों की पुष्टि हुई है, जिसके बाद कुल मामले 480 हो चुके हैं। कल जिस मरीज की मौत हुई थी, वह एक 22 वर्षीय युवती थी। उसे कोरोना के साथ-साथ टीबी भी था। दरअसल, वह टीबी की बीमारी से पहले से ही पीड़ित थी, जिसके बाद उसे कोरोना भी हो गया था। ऐसे में अब यह जानना बहुत जरूरी हो गया है कि क्या टीबी के मरीजों के लिए कोरोना आम लोगों की तुलना में ज्यादा घातक है? आइए जानते हैं।

युवती पहले से थी बीमार

दिल्ली की 22 वर्षीय युवती को पहले से टीबी था। उसके दोनों फेफड़ों में संक्रमण हो रखा था। उसे काफी समय पहले से ही फेफड़ों की बीमारी थी। डॉक्टरों के अनुसार, फेफड़ों के डैमेज होने के बाद और कोरोना संक्रमण से उसकी इम्यूनिटी कम हो गई, जो उसकी मौत का कारण बनी।

क्या कहते हैं एक्सपर्ट?

रांची रिम्स अस्पताल के न्यूरो और स्पाइन सर्जन न्यूज 24 से खास बातचीत में बताते हैं कि टीबी पहले से ही एक गंभीर फेफड़ों से जुड़ी बीमारी है। कोरोना भी लंग्स से जुड़ा डिजीज है। अगर किसी को एकसाथ दो घातक रोग होते हैं, तो उन लोगों को जान का जोखिम अन्य लोगों की तुलना में बहुत अधिक हो जाता है। टीबी के मरीजों की इम्यूनिटी पहले से ही कमजोर होती है, ऐसे में उन्हें लॉन्ग कोविड होने की संभावना भी बहुत अधिक होती है।

सिर्फ टीबी नहीं अन्य बीमारियों में टीबी का रिस्क डबल

डॉक्टर बताते हैं कि यदि किसी को कोई भी इम्यूनोकॉम्प्रोमाइज डिजीज है जैसे की एड्स, कैंसर, टीबी या फिर हाई बीपी, तो ऐसे लोगों को कोरोना से बचना बहुत अहम होता है। दरअसल, इन लोगों के शरीर की इम्यूनिटी पहले से ही बहुत वीक होती है। इन लोगों का शरीर पहली बीमारी से लड़ने के लिए सक्षम नहीं होता है, एक और बीमारी का सामना करना इनके लिए बहुत जानलेवा हो सकता है।

बचाव के लिए क्या करें?

  • वैक्सीन पूरा करें, ये लोग वैक्सीन के दोनों और बूस्टर डोज का शॉट जरूर लें।
  • ये लोग हर 3 से 6 महीनों में एक बार फिर से बूस्टर डोज लगवाएं।
  • इन लोगों को कपड़े के मास्क की जगह N95 मास्क का इस्तेमाल करना चाहिए।
  • इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए अपनी डाइट में जिंक, विटामिन सी और डी युक्त फूड्स खाएं।
  • संक्रमित इलाकों, महामारी के दौरान भीड़-भाड़ वाले इलाके से दूरी बनाएं।
  • हाथों की नियमित सफाई करें।
  • घर के अंदर धूल-मिट्टी न जमने दें।
  • अपनी दवाओं का सेवन समय-समय पर करते रहें।
  • धूम्रपान और शराब से बचें।
  • गहरी सांसों वाले व्यायाम करें।

Check Also

नोएडा में युवक का मर्डर, बीच गांव में चाकू से हमला कर उतारा मौत के घाट

Noida News: नोएडा में देर रात एक युवक की हत्या कर दी गई। इस वारदात …