Monday , June 2 2025

सबको रुला गया रिहान: बहन की डोली से पहले उठा भाई का जनाजा, ट्रैक्टर ने मारी ऐसी टक्कर टायर के सामने गिरा किशोर

पीड़िता पिता कल्लन ने बताया कि उनकी तीन बेटी हैं और इकलौता बेटा रिहान था। इसी महीने में 25 तारीख को उनकी छोटी बेटी का निकाह भी है। परिवार उसी की तैयारी कर रहा था।

यूपी के बुलंदशहर स्थित पहासू क्षेत्र के सुरजावली गांव में सोमवार दोपहर को ट्रैक्टर ट्रॉली ने सामने से बाइक में टक्कर मार दी, जिसमें बाइक सवार 16 वर्षीय रिहान की मौत हो गई। वहीं बाइक चला रहे साजिद गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनको पुलिस ने पहासू सीएचसी में भर्ती कराया। गुस्साए परिजनों ने शव को रखकर पहासू रोड पर जाम लगाने का भी प्रयास किया।
रिहान था नाबालिग इसलिए संग गया था साजिद
शिकारपुर थाना क्षेत्र के चैनपुरा गांव निवासी साजिद ने बताया कि वह गांव में ही इन्वर्टर बैटरी ठीक करने कार्य करते हैं। सोमवार को उनके साथ में काम करने वाले साथी कल्लन के बेटे रिहान (16) को पहासू कस्बा में कुछ काम से जाना था। नाबालिग होने के चलते रिहान ने साजिद से साथ चलने के लिए कहा। तो दोनों बाइक पर सवार होकर पहासू पहुंचे।
मौके से भागा ट्रैक्टर ड्राइवर
इसके बाद काम कर दोपहर को दोनों वापस अपने गांव जाने लगे। जब वह सुरजावली गांव के पास पहुंचे तो पीछे से तेज रफ्तार में आ रही ईंट से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली ने सामने से बाइक में टक्कर मारी, जिसमें बाइक के पीछे बैठा रिहान उछल कर ट्रैक्टर के सामने गिर गया। ट्रैक्टर उसको रौंदता हुआ आगे निकल गया। वहीं, राहगीरों ने ट्रैक्टर को रोक लिया। आरोपी चालक मौके से भाग गया।
पुलिस ने दिया उचित कार्रवाई का आश्वासन
राहगीरों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। तभी पुलिस राहगीरों की मदद से घायलों को पहासू सीएचसी लेकर पहुंची, जहां पर चिकित्सकों ने रिहान को मृत घोषित कर दिया और साजिद को भर्ती किया गया। तभी गुस्साए परिजन थाने पहुंचे और शव को रखकर रोड जाम करने का प्रयास किया। पुलिस ने परिजनों को समझाकर शांत किया और उचित जांच का आश्वासन दिया।
बहन का निकाह था 25 जून को 
पीड़िता पिता कल्लन ने बताया कि उनकी तीन बेटी हैं और इकलौता बेटा रिहान था। इसी महीने में 25 तारीख को उनकी छोटी बेटी का निकाह भी है। परिवार उसी की तैयारी कर रहा था। रिहान पर बाजार के काम की जिम्मेदारी थी। जहां घर में निकाह को लेकर खुशी थी। वहीं अब मातम पसर गया है।
पुलिस का बयान
मामले में ट्रैक्टर-ट्रॉली को कब्जे में लिया गया है। मृतक किशोर के परिजन बिना पीएम कार्रवाई के चालक के गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे, जिनको समझाकर शव को पीएम जांच के लिए भेजा गया। अभी मामले में तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। – शिव ठाकुर, सीओ शिकारपुर

Check Also

यूपी: आज पड़ सकती है भीषण गर्मी, रात से पलटेगा मौसम; मंगलवार से दो दिन तक पूरे प्रदेश में बारिश का अलर्ट

Weather of UP: यूपी में गर्मी का सितम जारी है। मौसम के बदलाव की वजह …