Weather of UP: यूपी में गर्मी का सितम जारी है। मौसम के बदलाव की वजह से लू भले ही प्रभावी न हो लेकिन उमस और चिपचिपी गर्मी लोगों को तंग कर रही है। कल से इससे राहत मिलेगी
यूपी में गर्मी की तपिश जारी है। सोमवार को भी पूरे प्रदेश में गर्मी की आशंका है। हालांकि सोमवार की शाम से मौसम के बदलाव का अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश के पश्चिमी जिलों में मौसम पूरी तरह से बदल सकता है। बाकी जगहों पर कोई खास बदलाव नहीं होगा। मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार को पूरे प्रदेश में बारिश के आसार हैं। इससे तापमान चार डिग्री तक कम होने का अनुमान है। रविवार को पूरे दिन लोग भीषण उमस से परेशान रहे। झांसी, प्रयागराज और अमेठी में तापमान 40 डिग्री से ऊपर दर्ज किया गया।