Saturday , May 31 2025

Bareilly News: सबसे बड़ा गुंडा मैं… कहकर दोस्त ने सीने में मारी गोली, 24 घंटे में संकित हत्याकांड का खुलासा

बरेली में मिल्क पार्लर संचालक संकित चौहान की हत्या उसके चार दोस्तों ने की थी। शराब के नशे में संकित और आरोपी अमन के बीच इस बात पर बहस हुई थी कि सबसे बड़ा गुंडा कौन…। इसके बाद अमन ने बाकी दोस्तों के साथ मिलकर उसकी जान ले ली। पुलिस ने शनिवार को पूरे घटनाक्रम का खुलासा किया।

बरेली में पराग डेयरी के मिल्क पार्लर संचालक संकित चौहान की हत्या का पुलिस ने 24 घंटे में खुलासा कर दिया। दोस्तों ने संकित की हत्या की थी। पुलिस ने शुक्रवार रात मुठभेड़ में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इनमें दो आरोपी पैर में गोली लगने से घायल हो गए, जिनका जिला अस्पताल में उपचार कराया गया। पुलिस के मुताबिक पूछताछ में आरोपियों ने शराब पार्टी के दौरान नशे में कहासुनी के बाद हत्या की बात स्वीकार की है। एसपी सिटी मानुष पारीक ने शनिवार को प्रेसवार्ता में घटना का खुलासा किया।

पंचायत घर के सामने पड़ा मिला था शव 
बारादरी थाना क्षेत्र के सम्राट अशोक नगर निवासी मिल्क पार्लर संचालक संकित चौहान (25) का शव बृहस्पतिवार रात कैंट थाना क्षेत्र में मोहनपुर पंचायत घर के सामने पड़ा मिला। उसके सीने में बाईं ओर गोली मारी गई थी। मृतक के भाई अंकित चौहान की ओर से कैंट थाने में अज्ञात के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। पुलिस व एसओजी हत्यारोपी की तलाश में जुटी थी। पुलिस जांच में संकित के दोस्तों के नाम सामने आए थे।
एसपी सिटी मानुष पारीक ने बताया कि एसएचओ कैंट राजेश कुमार एवं चौकी प्रभारी नकटिया फोर्स के साथ आरोपियों की तलाश में लगे थे। मुखबिर से सूचना मिली कि संकित चौहान के हत्यारोपी कठपुला पुल के पास से होकर जाने वाले हैं। इस पर टीम ने चेकिंग शुरू कर दी। तभी मनपुरिया मार्ग क्रबिस्तान की ओर से दो बाइक आती दिखाई दी। पुलिस टीम ने टार्च की रोशनी से बाइक सवारों को रुकने का इशारा किया तो उन्होंने फायरिंग कर दी। भागने के प्रयास में आरोपियों की अनियंत्रित होकर गिर गई।मुठभेड़ में दो आरोपी घायल 

पुलिस की जवाबी फायरिंग में दो बदमाश अमन उर्फ रितिक और जावेद के पैर में गोली लगी। दोनों को घायलावस्था में पकड़ लिया गया। इनके दो अन्य साथी आशीष उर्फ सोमू और अंशू को भी मौके से गिरफ्तार किया गया। घायल आरोपियों से तमंचे और कारतूस बरामद हुए। घायलों जिला अस्पताल भेजा गया। उपचार के बाद सभी आरोपियों से पूछताछ की गई। आरोपियों ने हत्या की बात कबूल की है। चारों आरोपी संकित के दोस्त हैं। ये लोग अक्सर शराब पीते थे।
पूछताछ में कबूला जुर्म 
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि संकित चौहान की हत्या से पहले सभी ने साथ बैठकर शराब पी। इसके बाद अपने दोस्त संकित चौहान से मिलने उसकी दुकान पर पहुंचे, जहां अंशू पहले से ही संकित चौहान के साथ मौजूद था। संकित और मुख्य आरोपी अमन दोनों ही जिद्दी प्रवृत्ति के व्यक्ति थे। इन दोनों में दुकान पर ही इस बात पर बहस हो गई थी कि सबसे बड़ा गुंडा कौन है। चारों ने दुकान पर ही मन बना लिया गया था कि संकित को दिखाते हैं कि कौन बड़ा गुंडा है।

चारों अभियुक्तो ने साजिश रचकर संकित को विश्वास में लेकर शराब पीने के बहाने साथ ले गए। अमन अपने घर जाकर वहां से तमंचा लेकर आया। इसके बाद संकित चौहान को मोहनपुर से आगे ओर सुनसान मार्ग पर ले गए। अंशू, आशीष व जावेद ने संकित को पकड़ लिया। अमन ने तमंचे से उसके सीने में गोली मार दी। इसके बाद चारों फरार हो गए थे। एसपी सिटी मानुष पारीक ने बताया कि चारों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। 

Check Also

सीतापुर पहुंचे ब्रजेश पाठक: जिला अस्पताल के निरीक्षण में मिली खामियां, सवालों का जवाब नहीं दे पाए जिम्मेदार

सीतापुर में जिला अस्पताल के निरीक्षण में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक को कई खामियां मिलीं। मरीजों ने …