जौनपुर से इस वक्त एक बड़ी और चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है, जहां जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में किन्नरों द्वारा जमकर हंगामा किया गया। घटना का वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे लेकर आम लोगों में भी चर्चा तेज हो गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, किन्नरों के दो गुटों के बीच पहले किसी बात को लेकर मारपीट हुई थी। इस मामले में एक पक्ष के किन्नरों का मेडिकल पहले ही बन चुका था। वहीं, दूसरा पक्ष भी मेडिकल रिपोर्ट बनवाने की जिद पर अड़ गया और इसी बात को लेकर उन्होंने अस्पताल में मौजूद कंपाउंडर और अन्य स्टाफ पर दबाव बनाना शुरू कर दिया।
बताया जा रहा है कि जब ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने मेडिकल रिपोर्ट अगले दिन यानी कल बनाने की बात कही, तो किन्नर भड़क उठे। गुस्से में आकर उन्होंने अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया, मारपीट की और इमरजेंसी वार्ड में तोड़फोड़ शुरू कर दी।
इस बवाल में कई अस्पताल कर्मियों को चोटें आई हैं। स्टाफ द्वारा समझाने की कोशिश भी की गई, लेकिन किन्नरों का गुस्सा शांत नहीं हुआ। घटना के दौरान अस्पताल का माहौल पूरी तरह से तनावपूर्ण हो गया।
अस्पताल प्रशासन द्वारा मामले की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई है। वहीं घायल स्टाफ का इलाज किया जा रहा है। प्रशासनिक स्तर पर जांच शुरू हो चुकी है, और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की बात कही जा रही है।
यह पूरी घटना जौनपुर के जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड की है, जहां सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी सवाल उठने लगे हैं।