Saturday , May 31 2025

सीतापुर पहुंचे ब्रजेश पाठक: जिला अस्पताल के निरीक्षण में मिली खामियां, सवालों का जवाब नहीं दे पाए जिम्मेदार

सीतापुर में जिला अस्पताल के निरीक्षण में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक को कई खामियां मिलीं। मरीजों ने भी उनसे कई शिकायतें की। इस पर उन्होंने जिम्मेदारों से सवाल किया। लेकिन, जिम्मेदार उनके सवालों का जवाब नहीं दे पाए। यूपी के सीतापुर में शनिवार को उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे। यहां उन्होंने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। सबसे पहले वह पर्चा काउंटर पर पहुंचे। वहां मरीजों ने बताया कि 50-50 रुपये लेकर पर्चा बनाया जा रहा है। जब उन्होंने अधिकारियों से इस बारे में पूछा तो जवाब देने की बजाय सब सन्न रह गए। इसके बाद उपमुख्यमंत्री ने पैथालॉजी का गेट बंद होने, इमरजेंसी में एसी नहीं चलने पर फटकार लगाई। अव्यवस्थाओं पर जिम्मेदार डिप्टी सीएम के सवालों के जवाब नहीं दे पाए। इस दौरान उन्होंने एक मरीज को चिल्ड्रेन वार्ड में भर्ती करने का आदेश दिया।

मूर्ति अनावरण के दौरान हाथ में लगी कील 

उप मुख्यमंत्री ने आंख अस्पताल चौराहे पर अहिल्याबाई होल्कर की मूर्ति का अनावरण किया। इस दौरान उनके हाथ में कील लग गई। इस पर डॉ गौरव मिश्रा ने उनका उपचार किया।

स्वास्थ्य सेवाओं में सीतापुर होगा अव्वल

इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत में डिप्टी सीएम ने कहा कि सीतापुर को स्वास्थ्य सेवाओं में अव्वल दर्जे पर लाना है। जिला अस्पताल में चिकित्सकों के खाली पद भरे जाएंगे। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बनी कमेटी शासन को रिक्त पदों की रिपोर्ट भेजेगी।

टंकी गिरने के मामले में होगी कठोर कार्रवाई

वहीं महमूदाबाद में पानी की टंकी गिरने के मामले में कहा कि इसकी जानकारी मिली है। लापरवाही में जो लोग भी लिप्त हैं उन पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। कोरोना के बढ़ते मामलों पर कहा कि इससे घबराने की कोई जरूरत नहीं है। इस बार कोरोना केवल सर्दी, जुकाम, बुखार तक सीमित है। अस्पताल में आक्सीजन प्लांट चल रहे हैं। दवाओं व सुविधाओं की सुविधा बेहतर की गई है।

Check Also

कानपुर देहात में दिल दहला देने वाला मामला — ट्रक चालक को जिंदा जलाकर हत्या, टायरों की लूट में शामिल दो बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार

कानपुर देहात जनपद के सिकंदरा क्षेत्र अंतर्गत अमराहट थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज वारदात सामने …