कानपुर देहात जनपद के सिकंदरा क्षेत्र अंतर्गत अमराहट थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। बीते 22 मई 2025 को टायरों से लदे एक कंटेनर ट्रक का अपहरण कर न केवल ट्रक चालक की निर्मम हत्या की गई, बल्कि ट्रक में लदे कीमती टायर भी लूट लिए गए थे।
इस जघन्य अपराध में शामिल दो मुख्य आरोपियों — शिवकुमार और अभय यादव को पुलिस ने बीती रात एक मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया है। मुठभेड़ उस समय हुई जब पुलिस ने इन अपराधियों को दबोचने के लिए घेराबंदी की। खुद को घिरता देख आरोपियों ने पुलिस टीम पर गोलियां चलानी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिसमें दोनों बदमाशों के पैरों में गोली लगी।
घायलों को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। पूछताछ में दोनों आरोपियों ने अपने अपराध को स्वीकार करते हुए बताया कि उन्होंने वारदात को अंजाम इसलिए दिया ताकि किसी को घटना की भनक न लगे। इसीलिए उन्होंने ट्रक चालक राजेश शेखावत को जिंदा जलाकर मार डाला और ट्रक पर लदे टायर लूटकर फरार हो गए।
पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि इस पूरी घटना को गंभीरता से लेते हुए विशेष टीम का गठन किया गया था, जिसके बाद सुराग मिलते ही मुठभेड़ को अंजाम दिया गया। दोनों अभियुक्तों के खिलाफ हत्या, डकैती, अपहरण व शस्त्र अधिनियम सहित कई गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है।
फिलहाल पुलिस इस पूरे नेटवर्क की तह तक पहुंचने की कोशिश कर रही है कि कहीं इस घटना में और भी लोग तो शामिल नहीं थे। बरामद टायरों और ट्रक की तलाश भी जारी है।