जौनपुर: जिले में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में पांच लोगों की जान चली गई, जबकि करीब दर्जनभर यात्री घायल हो गए। यह हादसा वाराणसी-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर बक्शा थाना क्षेत्र के अंतर्गत शंभूगंज बाजार के समीप चकपटैला गांव स्थित अंडरपास के पास हुआ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, रामनगर घनश्यामपुर से जौनपुर जा रही एक प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई और पलट गई। हादसा इतना भीषण था कि बस डिवाइडर पार करते हुए दाहिनी पटरी पर पहुंचकर उलट गई। बस में सवार करीब 40 यात्रियों में से पांच की मौत हो गई, जिनमें तीन महिलाएं शामिल हैं। वहीं, दर्जनभर से अधिक यात्री घायल हो गए हैं।
हादसे की सूचना मिलते ही बक्शा थाने के प्रभारी निरीक्षक विक्रम लक्ष्मण सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे और राहत व बचाव कार्य शुरू कराया। घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, वहीं क्रेन के जरिए बस को हटाकर आवागमन फिर से सुचारू किया गया।
मृतकों की पहचान इस प्रकार हुई है:
-
नेमी देवी (60), पत्नी परदेशी गौड़, निवासी गोपीपुर थाना जफराबाद
-
संध्या शर्मा (26), पत्नी विजय शर्मा, निवासी बक्शा
-
सुशीला यादव (65), पत्नी लालजी, निवासी सलेखनपट्टी बदलापुर
-
कालीचरण यादव (40), बस कंडक्टर, निवासी चवरी लेदुका थाना बदलापुर
-
एक मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है
घायलों में बस चालक समरजीत पाल (50) निवासी कलीचाबाद, पुष्पा देवी (40) और उनका बेटा अंकित (18) निवासी मसनपुर, उत्तम निषाद और देवीप्रसाद सिंह निवासी मछलीगांव, इंद्रपाल निवासी करनपुर, ज्योति सिंह निवासी बेलावा सहित अन्य लोग शामिल हैं। इनमें से पुष्पा देवी की हालत गंभीर बनी हुई है।
प्राथमिक उपचार के बाद कई घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है, जबकि कुछ को उनके परिजन घर ले गए हैं।
वरिष्ठ अधिकारियों ने लिया घटनास्थल का जायज़ा
दुर्घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ, उपजिलाधिकारी सदर व सीओ सदर परमानंद कुशवाहा मौके पर पहुंचे। साथ ही जिला अस्पताल में भर्ती घायलों का हालचाल लेने पहुंचे। अधीक्षक डॉ. जीके सिंह, डॉ. आलोक रघुवंशी और डॉ. मनीष सोनकर की टीम ने घायलों का इलाज किया।
प्राइवेट बस “कुमार बस सर्विस” रामनगर घनश्यामपुर से बदलापुर होते हुए जौनपुर प्रतिदिन यात्रियों को लेकर आती-जाती है। शुक्रवार सुबह कलीचाबाद निवासी बस चालक समरजीत पाल और कंडक्टर कालीचरण यादव बस को लेकर निकले थे। बस जैसे ही अंडरपास के पास पहुंची, चालक नियंत्रण खो बैठा और बस हादसे का शिकार हो गई।
पुलिस जांच में जुटी, मृतकों के परिजनों में कोहराम
इस दर्दनाक हादसे ने पूरे क्षेत्र को झकझोर दिया है। परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच में जुट गई है।