Noida News: नोएडा में बुधवार को कोरोना के 4 नए केस सामने आए हैं। जिला निगरानी अधिकारी डॉ. टीकम सिंह ने बताया कि नए मरीजों में भी कोरोना के हल्के लक्षण है। इन सभी को होम आइसोलेशन में रखा गया है। इनकी निगरानी की जा रही है। जरूरत पड़ने पर इनको अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा।
Noida News: नोएडा में कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं। बुधवार को कोरोना के 4 मरीजों की पुष्टि हुई है। अब कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 19 हो गई है। हैरानी की बात यह है कि अभी तक कोविड गाइडलाइंस जारी नहीं की है। जबकि अब तक गाइडलाइंस जारी कर देनी चाहिए।
7 दिन बाद दोबारा होगी जांच
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक सभी मरीजों का इलाज होम आइसोलेशन में चल रहा है। इससे पहले मंगलवार को 5 सोमवार को 9 मरीजों में कोरोना की पुष्टि की गई थी। वहीं शनिवार को एक महिला में कोरोना की पुष्टि की गई थी। कुल मिलाकर नोएडा में 19 सक्रिय मामले सामने आए है। बीमारी की पुष्टि के 7 दिन बाद इनकी दोबारा जांच की जाएगी। इसमें 11 महिलाएं और 8 पुरुष शामिल है।
होम आइसोलेशन में चल रहा इलाज
जिला निगरानी अधिकारी डॉ. टीकम सिंह ने बताया कि 4 नए मरीजों में भी कोरोना के हल्के लक्षण है। इन सभी को होम आइसोलेशन में रखा गया है। इनकी निगरानी की जा रही है। जरूरत पड़ने पर इनको अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा। इन सभी की उम्र 24 साल से 71 साल तक के मरीज है। सभी में हल्के लक्षण है। जिनका होम आइसोलेशन में इलाज किया जा रहा है। जरुरत पड़ने पर जिला अस्पताल में बेड रिजर्व है।
ट्रैवल हिस्ट्री खंगाल रही टीम
इनके संपर्क में आने वाले किसी भी व्यक्ति में कोरोना संक्रमण के लक्षण नहीं हैं। लिहाजा, इनकी जांच के लिए नमूने नहीं लिए गए हैं। लक्षण आने की स्थिति में इनकी भी कोरोना संक्रमण की जांच की जाएगी। सभी में बीमारी की पुष्टि निजी लैब या अस्पताल ने की है। साथ ही इन सभी कि ट्रैवल हिस्ट्री खंगाली जा रही है।
जिनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजे सैंपल
जिला निगरानी अधिकारी डॉ. टीकम सिंह ने बताया कि सभी मरीजों का इलाज घर में चल रहा है। जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए निजी अस्पतालों से संक्रमित मरीजों के एक एक नमूने मांगे गए हैं। इन मरीजों के नमूने दिल्ली या लखनऊ भेजे जाएंगे, ताकि कोरोना वायरस के वेरिएंट के बारे में जानकारी मिल सके।