ईरान से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां से पंजाब के तीन युवकों का अपहरण हो गया। एजेंट ने ऑस्ट्रेलिया भेजने के नाम पर तीनों युवकों को ईरान भेज दिया।
ईरान से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां से पंजाब के तीन युवकों का अपहरण हो गया। एजेंट ने ऑस्ट्रेलिया भेजने के नाम पर तीनों युवकों को ईरान भेज दिया। अब परिवारों से करोड़ों रुपये की फिरौती मांगी जा रही है। आइए जानते हैं कि क्या है पूरा मामला?
ईरान में किडनैपिंग हुए पंजाब के तीनों युवक होशियारपुर, संगरूर और एसबीएस नगर जनपद के रहने वाले हैं। परिजनों के अनुसार, दिल्ली से वर्क परमिट पर युवकों को ऑस्ट्रेलिया के नाम पर ईरान भेज दिया गया, जहां तीनों से एक मई से कोई संपर्क नहीं हो पाया है। अपहरणकर्ता फिरौती में 55 लाख से 1 करोड़ रुपये से अधिक की मांग कर रहे हैं।
परिवार ने बताया कि जिस एजेंट ने उन्हें विदेश भेजने के लिए पैसे लिया, वह फरार है। परिजनों ने सरकार से मदद की गुहार लगाई है। बताया जा रहा है कि एक मई से पंजाब के तीनों युवक गायब हैं।
तेहरान स्थित भारतीय दूतावास ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि 3 भारतीय नागरिकों के परिजनों ने दूतावास को जानकारी दी है कि ईरान की यात्रा करने के बाद उनके रिश्तेदार गायब हैं। दूतावास ने ईरानी अधिकारियों के सामने इस मामले को दृढ़ता से उठाया और अनुरोध किया है कि लापता भारतीयों को तत्काल पता लगाया जाना चाहिए और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जानी चाहिए। हम परिवार के सदस्यों को नियमित रूप से दूतावास द्वारा किए गए प्रयासों के बारे में बता रहे हैं।