Kedarnath Helicopter Crash: उत्तराखंड के केदारनाथ में आज एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया। एम्स की हेली एंबुलेंस सर्विस का हेलीकॉप्टर हादसे का शिकार हुआ है। रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया है।
Kedarnath Helicopter Crash: उत्तराखंड में केदारनाथ धाम में हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ है। हादसा इमरजेंसी लैंडिंग करते समय हुआ। हेलीकॉप्टर का पीछे का हिस्सा टूटकर गिरा गया। हालांकि हेलीकॉप्टर में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं, लेकिन हेलीकॉप्टर क्रैश होने का पता चलते ही पुलिस और प्रशासन में हड़कंप जरूर मच गया। गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडे ने ANI को बताया कि एम्स ऋषिकेश की हेली एंबुलेंस सेवा का हेलीकॉप्टर केदारनाथ में दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। हेलीकॉप्टर का पिछला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था। हेलीकॉप्टर में सवार सभी 3 यात्री एक डॉक्टर, एक कैप्टन और एक मेडिकल स्टाफ मेंबर सुरक्षित हैं। हादसे की जांच चल रही है, जल्दी ही हादसा होने के कारण पता चल जाएंगे।
तकनीकी खामी से कराई इमरजेंसी लैंडिंग
मिली जानकारी के अनुसार, हेलीकॉप्टर केदारनाथ हेलीपैड पर लैंडिंग कर रहा था कि अचानक हेलीकॉप्टर की टेल टूट गई। हेलीकॉप्टर की नीचे गिरता देखकर यात्रियों में चीख पुकार मच गई। आस-पास खड़े लोगों में अफरा तफरी मच गई, लेकिन पायलट ने सूझ-बूझ दिखाते हुए हेलीकॉप्टर को लैंड कराया। यात्रियों को नीचे उतारा और फिर खुद उतरा।
हेलीकॉप्टर एम्स ऋषिकेश की हेली एंबुलेंस सर्विस का था। इसमें सवार तीनों चिकित्सक केदारनाथ धाम में किसी मरीज को लेने जा रहे थे। मरीज को केदारनाथ धाम से एम्स ऋषिकेश में शिफ्ट करना था। लैंडिंग से ठीक पहले हेलीकॉप्टर में तकनीकी खामी आ गई तो पायलट ने इमरजेंसी लैंडिंग कराने का फैसला लिया, लेकिन लैंडिंग करते समय हादसा हो गया।