Friday , May 30 2025

कौन हैं मिर्जापुर के किसान के बेटे राज मिश्रा? जो इंग्लैंड के मार्केट टाउन के बने मेयर

Who Is Raj Mishra: यूपी के किसान पुत्र राज मिश्रा ने इंग्लैंड में देश का नाम रोशन किया है। वो वेलिंगबरो शहर के मेयर बन गए हैं जिसके बाद से मिर्जापुर में जश्न का माहौल है।Who Is Raj Mishra: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर के किसान के बेटे राज मिश्रा ने इंग्लैंड में देश का नाम रोशन कर दिया है। जी हां, आपने सही सुना राज मिश्रा को इस महीने की शुरुआत में इंग्लैंड में स्थानीय नगर पार्षद के रूप में चुना गया था। अब उन्हें इंग्लैंड के ईस्ट मिडलैंड्स क्षेत्र के नॉर्थहैम्पटनशायर के एक बाजार शहर वेलिंगबरो का नया मेयर चुना गया है। आइए जानते हैं कौन हैं राज मिश्रा और उनके परिवार के बारे में।

कौन हैं राज मिश्रा

राज मिश्रा की उम्र 37 साल है जो यूपी के मिर्जापुर के किसान के बेटे हैं। मिश्रा के पिता का नाम मुन्नालाल है जो उनकी इस सफलता के बाद से बेहद खुश हैं। राज के पिता मुन्ना लाल ने बताया कि उनका बेटा उच्च शिक्षा लेने के लिए लंदन गया था और वहां जाने के बाद राजनीति में एंट्री की और अब मेयर बन गए हैं। दरअसल राज लंदन में एमटेक की पढ़ाई करने के लिए गए थे, फिर उन्होंने वहां की नागरिकता ले ली। राज ने वहां पर प्रतापगढ़ की रहने वाली अभिषेकता से शादी कर ली।

कब चुने गए मेयर?

राज मिश्रा ने इंग्लैंड में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। वो 6 मई को हुए स्थानीय चुनावों में शहर के विक्टोरिया वार्ड से निर्वाचित हुए थे और मंगलवार को वार्षिक नगर परिषद की बैठक में वेलिंगबरो नगर परिषद के पांचवें महापौर चुने गए। जैसे ही राज के मेयर बनने की खबर मिर्जापुर में लगी तो वहां खुशी की लहर दौड़ गई। राज के परिवार वालों और दोस्तों ने जश्न मनाया।

मेयर बनने के बाद क्या करेंगे मिश्रा?

मिश्रा ने एक बयान में कहा, “वेलिंगबरो के मेयर के रूप में सेवा करना सम्मान की बात है। उन्होंने कहा मेरा दृष्टिकोण सुनने, सुलभ होने और ईमानदारी के साथ काम करने पर आधारित है। साथ मिलकर हम सभी के लिए एक मजबूत, अधिक जुड़े हुए वेलिंगबरो का निर्माण कर सकते हैं।बता दें कि कंजर्वेटिव पार्टी के सदस्य श्री मिश्रा ने अपने 2025-26 के कार्यकाल के लिए चैरिटी के रूप में वेटरन्स कम्युनिटी नेटवर्क और लुईस ग्रेगरी के हॉस्पिस अभियान को चुना है।

Check Also

जौनपुर में दर्दनाक सड़क हादसा: अनियंत्रित प्राइवेट बस पलटी, पांच की मौत, दर्जनभर घायल

जौनपुर: जिले में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में पांच लोगों की जान चली …